के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
एंगुलर चेलाइटिस (Angular cheilitis) एक स्थिति है, जिसमें होठों के मिलने वाले कोनों में लालिमा और सूजन वाले धब्बे हो जाते हैं। इसे एंगुलर स्टामाटाइटिस (angular stomatitis) और पेरेलिस के रूप में भी जाना जाता है। एंगुलर चेलाइटिस मुंह के एक या दोनों तरफ हो सकता है। इसकी समस्या कुछ दिनों तक रह सकती है या यह पुरानी समस्या भी हो सकती है।
एंगुलर चेलाइटिस की समस्या छोटे शिशुओं से लेकर बड़े वयस्कों में भी हो सकती है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ेंः बच्चों में एक्जिमा के शुरुआती लक्षण है लाल धब्बे और ड्राइनेस
एंगुलर चेलाइटिस के लक्षणों में आपको होठों के कोनों के किनारों में जलन और खराश महसूस कर सकते हैं। साथ ही, एक या दोनों कोनों पर निम्न लक्षण भी दिखाई दे सकते हैंः
आपके होंठ सूखे हो सकते हैं। कभी-कभी आपके होंठ और मुंह की त्वचा पर जलन भी महसूस कर सकते हैं। इसी के साथ ही, आपके स्वाद में भी बदलाव महसूस कर सकते हैं।
अगर जलन बहुत ज्यादा है, तो इसके कारण आपको खाने में तकलीफ हो सकती है। वहीं, पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिल पाने के लिए कारण आपका वजन भी कम हो सकता है।
इसके सभी लक्षण ऊपर नहीं बताएं गए हैं। अगर इससे जुड़े किसी भी संभावित लक्षणों के बारे में आपका कोई सवाल है, तो कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।
अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरह के लक्षण आपमें या आपके किसी करीबी में दिखाई देते हैं या इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें। हर किसी का शरीर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया करता है।
और पढ़ेंः एलर्जी से हैं परेशान? तो खाएं ये पावर फूड
[mc4wp_form id=”183492″]
एंगुलर चेलाइटिस के विभिन्न के कारण हो सकते हैं। जिनमें यीस्ट इंफेक्शन सबसे आम समस्या हो सकती है जो लार के कारण हो सकती है।
लार मुंह के कोनों में फंस जाती है और सूख जाने पर उस त्वचा में दरार कर सकती है। जिसके परिणामस्वरूप आप अपनी फटी हुई त्वचा को ठीक करने के लिए अक्सर अपने होंठों को चाटते भी हैं। आपके मुंह के कोनों में गर्माहट और नमी फंगस को बढ़ने और संक्रमण पैदा करने के लिए सबसे बड़े मददगार होते हैं।
फंगल इंफेक्शन एंगुलर चेलाइटिस का सबसे सामान्य कारण होता है। आमतौर पर यह, एक यीस्ट का एक प्रकार होता है, जिसे कैंडिडा कहा जाता है। कैंडिडा फंगल बच्चों के डाइपर पहनने के कारण खुजली का भी कारण बनता है। इसके अलावा ऐसे भी कुछ फंगल होते हैं, जिनकी पहचान करना मुश्किल हो सकती है।
अगर आपका डॉक्टर इसका कारण नहीं खोज सकते हैं, तो इसे इडीयोपैथिक एंगुलर चेलाइटिस कहा जाता है।
इसके होने का जोखिम सबसे ज्यादा होठों के कोनों में होता है। अगर आपके मुंह के कोने बहुत समय से नम हैं तो आपको इसके होने की अधिक संभावना होती है। यह कई कारणों से हो सकता है, जैसे:
कुछ चिकित्सीय स्थितियां भी आपको उच्च जोखिम में डाल सकती हैं, जैसे:
और पढ़ेंः एचआईवी (HIV) को हटाने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजा किल स्विच (kill switch)
यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप में ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
आपमें एंगुलर चेलाइटिस के लक्षणों का पता लगाने के लिए, डॉक्टर आपके मुंह का करीब से परीक्षण करेंगे। इस दौरान वे यह पता लगाएंगे कि क्या आपके होठों के कोनों में कोई दरार, लालिमा, सूजन या फफोले हैं या नहीं। साथ ही, वह आपके खाने-पीने की आदतों के बारे में आपसे सवाल करेंगे।
अन्य स्थितियों के कारणों से होने पर भी इसके लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं। हालांकि, इसके होने का सही कारण पता लगाने के लिए, डॉक्टर आपके होठों के कोनों, और नाक के किनारों की त्वचा की जांच कर सकते हैं।
इसका इलाज करने के लिए डॉक्टर फंगल संक्रमण से बचान करने के लिए एंटिफंगल क्रीम की सिफारिश करेंगे। जिनमें शामिल हो सकते हैं:
अगर आपको इसकी समस्या किसी बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण हुई है, तो डॉक्टर आपको एंटीबैक्टीरियल दवाओं के इस्तेमाल की सलाह देंगे, जैसेः
अगर एंगुलर चेलाइटिस फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण के कारण नहीं है, तो डॉक्टर आपको प्रभावित जगह पर पेट्रोलियम जेली लगाने की सलाह दे सकते हैं। यह आपके मुंह को नमी से बचाता है इसलिए घावों को ठीक करने में मदद कर सकता है।
उपचार के अन्य विकल्पों में शामिल हैं:
और पढ़ेंः क्या होंठ के रंग से सेहत का अंदाजा लगाया जा सकता है ?
निम्नलिखित जीवनशैली में बदलाव लाने और घरेलू उपायों से आप एंगुलर चेलाइटिस के खतरे को कम कर सकते हैंः
अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो उसकी बेहतर समझ के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
।
संबंधित लेख-
नारियल तेल में छुपा के खूबसूरती के खजाने
जानिए ड्राई स्किन के लिए सबसे अच्छा कंसीलर कौन-सा है
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।