बच्चे को ब्रश कराने की सही उम्र क्या है?
बच्चे के दांत सातवें महीने से आने शुरू हो जाते हैं। लेकिन, वह सॉलिड फूड लेना लगभग एक साल के बाद शुरू करता है। इसलिए बच्चे को ब्रश कराने की सही उम्र एक वर्ष से ऊपर की है। बच्चे के मुंह की सफाई के प्रति माता-पिता को काफी सजग रहना चाहिए। क्योंकि, मुंह साफ होगा तो बच्चा स्वस्थ रहेगा। अगर बच्चा एक साल का है तो उसे आप खुद से ब्रश कराएं। इसके बाद, डेढ़ साल की उम्र तक आते-आते बच्चा खुद से ब्रश करना सीख जाएगा।
यह भी पढ़ें ः इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश (Electric Tooth Brush) का उपयोग करना ठीक है या नहीं ?
बच्चे का टूथब्रश क्यों है जरूरी?
नवजात शिशु जब छह माह के हो जाते हैं, तो एक्सपर्ट्स बच्चों को हल्के-फुल्के सॉलिड फूड खिलाने की सलाह देते हैं। हालांकि, बच्चे के दांत सामान्य तौर पर तीन माह से चार माह की उम्र में निकलने शुरू हो जाते हैं। जिन्हें बच्चे के दूध के दांत कहे जाते हैं। जिनमें सड़न भी जल्दी शुरू हो सकती है। इसलिए एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब बच्चे एक साल के हो जाएं, तो आप उन्हें टूथब्रश कराना शुरू कर सकते हैं। भले ही, आप अपने बच्चे के आहार में सॉलिड फूड शामिल करते हों, या नहीं। इसके अलावा, छोटे बच्चे अक्सर कुछ मीठा खाने की जिद करते रहते हैं। उनका खाने का ध्यान मीठी चीजों पर अधिक रहता है, इसलिए अगर आपका बच्चा जब एक साल का हो जाए, तो अपने बच्चे का टूथब्रश जरूर खरीदें।
बच्चे के लिए कैसे करें टूथब्रश का चुनाव?
- बच्चे का मुंह नाजुक होता है। इसलिए, ब्रश का चुनाव करते समय सतर्कता बरतना जरूरी है। बच्चे का ब्रश खरीदते समय ध्यान रखें कि वह बच्चे के मुंह के हिसाब से छोटा हो। इसके अलावा, उसके ब्रिसटल मुलायम होने चाहिए।
- बच्चे में ब्रश करने की आदत को विकसित करने के लिए उसके पसंदीदा रंगों के ब्रश को खरीदें।
- कोशिश करें कि बच्चे के ब्रश पर कोई कार्टून बना हो । इससे बच्चे खेल-खेल में ब्रश करने जैसी आदत को सीखने में रुचि दिखाएंगे।