क्या आपने कभी सोचा है कि योग या प्राणायाम से दांतों की भी सेहत सुधर सकती है? शायद, आपको मजाक लग रहा होगा? सब यही सोचते हैं कि योग सिर्फ लचीलेपन और संतुलन को सुधारने और बेहतर जीवन के लिए किया जाता है। लेकिन, दांतों की समस्या से बचने के लिए भी योग कारगर साबित होता है।