किसिंग के फायदे कई है, लेकिन किस को किस तरह से हेल्दी रखना है क्या यह आपको पता है? अगर चाहते हैं कि किस करने में आप परफेक्ट बनें, तो किस करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो सकता है। क्योंकि, कुछ तरह के खाना खाने से मुंह से बदबू आ सकती है और ये आपकी किस को बदबूदार बना सकते हैं। इसके बाद धीरे-धीरे आपका साथी न चाहते हुए भी आपको स्मूच करने से मना भी कर सकता है। तो अगर रिश्ते में ऐसी नौबत से बचना चाहते हैं, तो जरा इस तरह के खाना खाने में सावधानी बरतें। कम से कम उस समय यह खाना न खाएं जब आप साथी से मिलने वाले हों।