और पढ़ें : स्टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
कंट्रोल होता है कोलेस्ट्रॉल
साल 2009 में हुई एक रिसर्च से पता चलता है कि रोमांटिक मूड में होकर किसी व्यक्ति को किस करने से सीरम कोलेस्ट्र्र्रॉल में प्रभावी रूप से सुधार होता है। इसकी वजह से इंसान को हृदय रोगों और स्ट्रोक (stroke) जैसी कई गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है।
ब्लड प्रेशर भी है सुधरता
किस के फायदे में से एक फायदा यह भी है कि किसी को स्मूच करने से रक्त वाहिकाएं (blood vessels) तेजी से फैलती हैं जिसकी वजह से ब्लड फ्लो तेज होता है। इससे ब्लड प्रेशर में कमी आती है। इस तरह से उच्च रक्तचाप की समस्या का समाधान होता है। कहना गलत नहीं होगा कि ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए किस भी एक बढ़िया उपाय है।
और पढ़ें: छोटे लिंग के साथ बेहतर सेक्स करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
मासिक धर्म के दर्द से मिलती है राहत
किस करने के दौरान रक्त वाहिकाओं (blood vessels) के तेजी से फैलने की वजह से शरीर में होने वाली ऐंठन से भी निजात मिलती है। इससे मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।
आपको रिलैक्स करता है
वैज्ञानिक रिपोर्टों का कहना है कि ‘किस’ ऑक्सीटोसिन (oxytocin) के स्तर को बढ़ाता है। शरीर में एंडोर्फिन (endorphin) को भी ‘किस’ बढ़ाता है जिसे, हम एक प्राकृतिक रिलैक्स करने वाले रसायन के रूप में जानते हैं। ‘किसिंग’ के दौरान डोपामाइन का स्तर भी बढ़ता है जो रोमांटिक भावनाओं को बढ़ाने में सहायता करता है।
किस के फायदे मिलते हैं दांतों को भी
जब कपल्स एक-दूसरे को किस करते हैं तो मुंह में लार (saliva) ग्रंथियां बहुत तेजी से एक्टिव होती हैं और लार का उत्पादन तेजी से करती हैं जिससे दांत पर जमी मैल (plaque) को साफ करने में मदद मिलती है। लार ग्रंथियों के एक्टिव होने से दांतों के बीच कैविटी को रोकने में मदद मिलती है।
और पढ़ें: जानें,सेक्स एजुकेशन क्या है ,और क्यों है समाज में जरूरी
किस करने के नुकसान
अब आपने किस के फायदे तो जान लिए हैं। लेकिन किसिंग के कुछ नुकसान भी देखे जा सकते हैं जैसे –