संगीत सुनें
यह बात प्रमाणित हो चुकी है कि संगीत मनुष्य के मूड को सुधारने में फायदेमंद है। यही नहीं, ऐसा भी पाया गया है कि जो लोग एक्सरसाइज के दौरान संगीत सुनते हैं उनका हार्टरेट उन लोगों से कम होता है जो ऐसा नहीं करते हैं। इससे स्टेमिना भी बढ़ता है।
स्टेमिना बढ़ाने के उपाय को अपनाने से पहले धूम्रपान छोड़ दें
धूम्रपान का प्रभाव हमारे शरीर की मानसिक और शारीरिक क्षमता और ऊर्जा पर पड़ता है। इसलिए अगर आप स्टेमिना को बढ़ाना चाहते हैं तो धूम्रपान करना छोड़ दें। हेअल्दी लाइफस्टाइल अपनाने और पौष्टिक आहार खाने से भी हम अपने स्टेमिना को बढ़ा सकते हैं।
इसे पढ़ें: जानिए, संतुलित आहार स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करता है
संतुलित आहार लें
आपका स्टेमिना आपके आहार पर भी निर्भर करता है। आप क्या खा रहे हैं और क्या नहीं, इस बात का खास ध्यान रखें। आपके भोजन से आपके शरीर को अच्छी ऊर्जा प्राप्त होती है। दिन में चार और पांच बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खाना खाएं।
कैफीन का सेवन
कैफीन के दिल पर स्टिमुलेटिंग प्रभाव के कारण इसके सवाब से अस्थायी रूप से एनर्जी बढ़ती है। इससे हमारे शरीर की शारीरिक गतिविधियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हालांकि आप चाहे कॉफी लें या चाय, इसका सेवन संतुलित मात्रा में ही करें। इसके साथ ही अधिक चीनी या फैट्स वाले पेय पदार्थों का सेवन करने से बचे।
कार्बोहाइड्रेट्स लें
अपने आहार में कार्बोहाइड्रेट्स को अवश्य शामिल करें जैसे शकरकंदी, ब्राउन ब्रेड आदि। इनसे हमारे शरीर को शुगर और स्टार्च प्राप्त होता है, जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है और स्टेमिना बढ़ता है। इससे आप पूरा दिन एनर्जी से भरपूर महसूस करते हैं।
स्टेमिना बढ़ाने के घरेलू नुस्खे
कुछ घरेलू नुस्खे भी हैं जिनसे स्टेमिना बढ़ने में मदद मिल सकती है जैसे :
स्टेमिना बढ़ाने के लिए अश्वगंधा है गुणकारी
अश्वगंधा एक हर्बल सप्लिमेंट है, जो स्टेमिना बढ़ाने का सबसे बेहतरीन घरेलू नुस्खों में से एक है। यही नहीं, यह इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार है। हालांकि, इसे किस मात्रा में लेना है, यह जानने के लिए डॉक्टर से सलाह कर लें।
यह भी पढ़ें : कान का मैल निकालना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
स्टेमिना बढ़ाने के उपाय – ग्रीन टी
स्टेमिना और एनर्जी को बढ़ाने के लिए ग्रीन टी लाभदायक है। ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो थकावट और तनाव से लड़ने में भी मदद करते हैं। इसके साथ ही, सही नींद के लिए भी यह सहायक है।
स्टेमिना बढ़ाने के उपाय – नारियल का तेल
अपने आहार में नारियल तेल आवश्यक शामिल करें। यह पचने में आसान होता है और स्टेमिना बढ़ाने में भी यह लाभदायक है।
स्टेमिना बढ़ाने के उपाय – हल्दी
हल्दी में एक केमिकल कंपाउंड होता है, जिसे करक्यूमिन कहा जाता है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर को थकावट से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं। हल्दी को अपने आहार में शामिल करें इससे आपको एनर्जी प्राप्त होगी और स्टेमिना बढ़ेगा। इसे आप खाने या दूध में डाल कर ग्रहण कर सकते हैं।
स्टेमिना बढ़ाने के उपाय – केले
यह स्टेमिना बढ़ाने का बेहतरीन तरीका है। केले में मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स शरीर में से कुछ खास हार्मोन्स को निकालने में मददगार होते हैं। यही नहीं इससे एनर्जी भी बढ़ती है।
स्टेमिना बढ़ाने के उपाय – अंडे
अंडे प्रोटीन और कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत हैं। अगर आपको मसल्स बनाने हैं तो अपने आहार में अंडों को अवश्य शामिल करें। स्टेमिना बढ़ाने में भी यह मददगार हैं। रोजाना एक अंडा खाने से आप फिट और ऊर्जावान महसूस करेंगे।
उम्मीद है आपको स्टेमिना बढ़ाने के उपाय पसंद आएंगे। अगर आपको भी कम स्टेमिना की समस्या है, तो इन उपायों को अपना सकते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी मेडिकल एडवाइज, निदान या उपचार की सलाह खुद से नहीं देता।
और पढ़ें:
जानें शरीर को डिटॉक्स करने के घरेलू उपाय
डाइजेशन खराब है तो न हों परेशान, अपनाएं ये घरेलू उपाय
सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए क्या करें ?
खरबों गंध (स्मैल) को पहचानने की ताकत रखती है हमारी नाक, जानें शरीर से जुड़े ऐसे ही रोचक तथ्य