तरबूज (water melon)
विटामिन ए से भरपूर फल तरबूज के सेवन से शरीर तरोताजा रहता है। ये आपकी सेक्स लाइफ को भी बढ़ाता है। 2008 में, टेक्सास ए एंड एम में हुई एक रिसर्च से पता चला है कि तरबूज सेक्स ड्राइव को बढ़ाने वाली दवा वियाग्रा की तरह प्रभावी हो सकता है। दरअसल, तरबूज में मौजूद बीटा कैरोटीन, लाइकोपीन और सिट्रूलीन के रूप में जाना जाने वाले फायटोनुट्रिएंट्स ब्लड वेस्ल्स (blood vessels) को आराम पहुंचाते हैं। जिससे स्वाभाविक रूप से कामेच्छा में सुधार आता है। तरबूज खाने का फायदा यह है कि यह बिना किसी नकारात्मक प्रभाव के सेक्स ड्राइव को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
स्ट्रॉबेरी (strawberry)
स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए सेहतमंद होता है। साथ ही स्ट्रॉबेरी खाने से सेक्स की इच्छा बढ़ती है।
यह भी पढ़ें : क्या सेक्स ड्राइव में कमी ला सकता है थायरॉइड?
एवोकैडो (avocado)
एवोकैडो में मौजूद विटामिन ए, विटामिन बी 6, एंटीऑक्सीडेंट और पोटैशियम रक्त संचार को बढ़ाता है। एवोकैडो के सेवन से दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है और सेक्स लाइफ भी अच्छी होती है।
बादाम (almond)
बादाम में मौजूद जिंक, खनिज तत्व और विटामिन ए सेक्स लाइफ के लिए फायदेमंद है। बादाम में मौजूद जिंक सेक्स हॉर्मोन को बढ़ाता है।
हरी सब्जियां
पालक, ब्रोकली में मौजूद पोटैशियम सेक्स स्टेमिना बढ़ाने में मददगार होता है।
और पढ़ें : सेक्स के फायदे जानकर उड़ जाएंगें आपके होश, प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ता है
आंवला जूस
आयरन, जिंक और विटामिन सी से भरपूर आंवला सेक्स पॉवर को बढ़ाने के साथ-साथ सेक्स टाइम बढ़ाने में भी मददगार है।
फ्लैक्स सीड्स (flax seeds)
फ्लैक्स सीड्स अपने समृद्ध एंटीऑक्सीडेंट गुणों और यौन अंगों में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए जाना जाता है। इसमें एस्ट्रोजेन जैसे रसायन होते हैं जिनमें एंटीवायरल, जीवाणुरोधी और एंटीकैंसर गुण होते हैं। ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर ये बीज हृदय को स्वस्थ रखने में भी कारगर हैं। इसमें मौजूद एल-अर्गिनीन (।-arginine) अमीनो एसिड रक्त प्रवाह को बढ़ाकर और शुक्राणु को स्वस्थ रखने में भी मददगार होता है।
और पढ़ें : तरह-तरह के कॉन्डम फ्लेवर्स से लगेगा सेक्स लाइफ में तड़का
अश्वगंधा (विथानिआ सोम्निफेरा)
अश्वगंधा टेबलेट, पाउडर या जड़ का इस्तेमाल पुरुषों में मुख्य रूप से टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन के स्तर को बढ़ाने में मददगार होता है। इस हॉर्मोन के बढ़ने से कामेच्छा के स्तर में वृद्धि होती है। इस आयुर्वेदिक उपचार से सेक्स ड्राइव बढ़ने के साथ ही स्तंभन दोष, यौन कमजोरी और पुरुष प्रजनन प्रणाली से संबंधित अन्य समस्याओं में भी फायदेमंद होता है। यौन इच्छा को बढ़ाने के लिए कैसी एब्सोल्युट हर्ब को भी औषधि के रूप में दिया जाता है।
सेक्स पावर (sexual power) बढ़ाने में मददगार हैं ये घरेलू नुस्खे
सेक्शुअल पावर को बढ़ाने के लिए ऊपर बताए गए खाद्य पदार्थों के सेवन के साथ ही कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं जो पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए उपयोगी हैं।
जैसे-
- धूम्रपान या शराब की लत को छोड़ दें।
- ताजा फल और सब्जियों सहित स्वस्थ भोजन लें।
- पूरे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पियें।
- सेक्शुअल पावर को बढ़ाने के लिए तनावमुक्त रहें।
- खाद्य पदार्थों के साथ-साथ कामेच्छा की कमी को दूर करने में योगासनों की भी सहायता ली जा सकती है।
यहां बताए गए टिप्स को अपनाकर आप अपनी सेक्स लाइफ बेहतर बना सकते हैं लेकिन, अगर आपको सिगरेट पीने की आदत है या ज्यादा शुगर खाने की आदत है तो उसे छोड़ दें क्योंकि ये सिर्फ आपकी सेक्स लाइफ को ही नहीं शरीर को भी नुकसान पहुंचाती है। व्यायाम करें इससे शरीर स्वस्थ होने के साथ-साथ सेक्शुअल पावर भी अच्छी होती है। जरुरत पड़ने पर विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।