अनार का जूस
इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, महिलाओं में लिबिडो को बढ़ाने के लिए अनार का जूस मददगार साबित होता है। एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर अनार का रस उत्तेजना को बढ़ाने के लिए प्रभावी होता है। इसको पीने से जननांगों और पूरे शरीर में ब्लड फ्लो इंप्रूव होता है। इसलिए यदि आपकी सेक्स करने की इच्छा में कमी आ गई है तो आप आज से रोजाना अनार का जूस डायट में शामिल कर सकती हैं।
और पढ़ें : बच्चों के बाद सेक्स लाइफ को कैसे बनाएं ‘हॉट’?
केसर
केसर एक लोकप्रिय और महंगा मसाला है। अक्सर इसे एप्रोडिसिएक के तौर पर रिकमेंड किया जाता है। एक शोध के अनुसार, एंटीडिप्रेसेंट लेने वाली महिलाओं ने चार हफ्ते तक केसर का सेवन किया जिसके बाद उनमें यौन उत्तेजना में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। हालांकि, इस अध्ययन में यौन उत्तेजना में सुधार देखने को मिला, लेकिन यौन इच्छा में सुधार के बारे में जानकारी नहीं है।
रेड वाइन
रेड वाइन भी एप्रोडिसिएक प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। 2009 में की गई एक स्टडी के अनुसार, रेड वाइन सेक्सुअल फंक्शन में सुधार करने के लिए उपयोगी है। हालांकि एक अन्य स्टडी के अनुसार, अत्यधिक मात्रा में रेड वाइन को लेने से लिबिडो पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही लें।
और पढ़ें – रिलेशनशिप टिप्स : हर रिलेशनशिप में इंटिमेसी होनी क्यों जरूरी है?
मेथी
मेथी एक हर्ब है, जिसका आप कूकिंग में इस्तेमाल करने के साथ सप्लीमेंट के तौर पर भी लें। कुछ शोध बताते हैं कि इसका सेवन करने से लिबिडो को बढ़ाने में मदद होती है।
कामेच्छा को बढ़ाने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान
भरपूर नींद लें
स्वस्थ जीवन के साथ-साथ सेक्स ड्राइव के लिए भी अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है। एक शोध के अनुसार, महिलाएं कितनी देर तक सोती हैं ये उनके अगले दिन यौन इच्छा से जुड़ा होता है। यदि एक दिन पहले उनकी नींद पूरी नहीं हुई है तो उनकी यौन इच्छा में कमी होगी। एक अन्य अध्ययन में स्लीप क्वालिटी और सेक्सुअल फंक्शन के बीच कनेक्शन पर जोर दिया गया, जिसमें निष्कर्ष निकला कि कम देर तक सोना और अनिद्रा यौन इच्छा में कमी से जुड़े हैं। जब बात कामेच्छा को बढ़ाने की है तो सबसे पहले पर्याप्त नींद लें।