लो ब्लड प्रेशरः
अगर आपको लो ब्लड प्रेशर की समस्या है तो केसर का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह लीजिए। शोधकर्ताओं के मुताबिक, लो ब्लड प्रेशर के मरीज अगर केसर का इस्तेमाल करते हैं, तो उनका ब्लड प्रेशर और भी ज्यादा गिर सकता है। इसलिए इसका सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
[mc4wp_form id=”183492″
और पढ़ें : Quinoa : किनोवा क्या है?
केसर की खुराक
केसर की सामान्य खुराक क्या है?
डिप्रेशनः
शोधकर्ताओं के मुताबिक, केसर मौजूद न्यूरोट्रांसमीटर डोपामाइन, सेरोटोनिन और नॉरपेनेफ्रिन दिमाग को प्रभावित करते हैं, जिससे आपका दिमाग हमेशा संतुलित रहता है। अगर आप रोजाना 30 मिलीग्राम केसर का इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो आपको डिप्रेशन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आप चाहे तो दिन में दो बार 12 मिलीग्राम केसर का सेवन भी कर सकती हैं।
प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (PMS) के लिए:
महिलाओं को होने वाले प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम की समस्या के लिए दिन में दो बार 12मिलीग्राम केसर का सेवन किया जा सकता है।
मासिक धर्म की परेशानीः
शोधकर्ताओं के मुताबिक, केसर का सेवन करने से शरीर में खून का प्रवाह सही तरीके से बना रहता है, जिन महिलाओं को मासिक धर्म में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वह 500मिलीग्राम केसर के साथ अजवाइन के बीज और अनीस के अर्क को मासिक धर्म के दौरान तीन बार लिया जा सकता है।
अल्जाइमर रोग:
अल्जाइमर की बीमारी में केसर के एक विशिष्ट उत्पाद का इस्तेमाल 30 मिलीग्राम प्रतिदिन करना चाहिए।
इस हर्बल सप्लीमेंट की खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और कई अन्य स्थितियों पर निर्भर करती है। हर्बल सप्लीमेंट हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं। कृपया अपने उचित खुराक के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से चर्चा करें।
केसर किस रूप में आता है?
वर्तमान में केसर कई तरह से बाजार में उपलब्ध है। मुख्य तौर पर केसर अर्क के तौर पर आता है। परन्तु आजकल बाजार में केसर की चाय, केसर का सिरप जैसी चीजें भी उपलब्ध हैं।
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प ना मानें। किसी भी दवा या सप्लीमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरुर लें।