[mc4wp_form id=”183492″]
पार्टनर को दें समय (Give time to partner)
शादी के बाद बच्चे और फिर खुद के व बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हम दिनभर मेहनत और भागदौड़ करते रहते हैं। इस दौरान हम अपने पार्टनर और उसके साथ अपने रिलेशन को सबसे ज्यादा नजरअंदाज कर देते हैं और उसे समय नहीं देते हैं। समय न देने की वजह से आपके बीच का स्पार्क कमजोर होने लगता है और आप एक-दूसरे से दूर जाने लगते हैं। भावनात्मक रूप से जब आप एक-दूसरे से दूर चले जाते हैं, तो सेक्स में वो बात नहीं रह पाती। इसलिए, अपनी व्यस्तताओं के बीच अपने पार्टनर और रिश्ते के लिए समय निकालें और कहीं घूमने जाएं या बैठकर बातचीत करें।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में सेक्स ड्राइव को कैसे बढ़ाएं?
शादी के बाद शारीरिक संबंध या सेक्स लाइफ फीकी होने का कारण हो सकता है सेक्स कम करना
आप यह बात सुनकर थोड़ा असमंजस में पड़ सकते हैं, कि आखिर यह क्या बात हुई। लेकिन, शादी के बाद सेक्स लाइफ फीकी होने के पीछे आपका कम सेक्स करना भी वजह हो सकता है। क्योंकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि, हम जितना सेक्स करते हैं, उसके प्रति हमारी इच्छा और बढ़ती है और हम जितना कम सेक्स करने लगते हैं, हमारी यौनेच्छा उतनी ही कम होने लगती है। इसलिए, अगर आप बिल्कुल भी या न के बराबर सेक्स करते हैं, तो एक बार इसे दोबारा रीवाइव करके देखें। क्या पता, आपके लिबिडो पर पड़ी हुई धूल हट जाए और आपकी शादी के बाद सेक्स लाइफ में पहले की तरह तड़का लग जाए।
कहीं ऑफिस का स्ट्रेस तो बेडरूम का मजा तो नहीं बिगाड़ रहा
शादी के बाद सेक्स पर बुरे असर की सबसे बड़ी वजह आपकी ऑफिस होता है। अधिकतर कामकाजी लोगों में चाहे वह पुरुष हों या महिलाएं ऑफिस के काम की चिंताओं, डेडलाइन को पूरा करने का स्ट्रेस आदि की वजह से अपने रिलेशन को समय देना भूल जाते हैं। इससे आपकी सेक्स परफॉर्मेंस पर भी काफी बुरा असर पड़ता है। इसलिए, यह जरूर ध्यान रखें कि जितना हो सकते आपका ऑफिस घर से और खासतौर से बेडरूम के बाहर ही रहे। बेड पर लैपटॉप और गैजेट्स की बजाय अपने पार्टनर को समय दें। उसके साथ बातचीत करें, हग करें, थोड़ा कडल करें। इससे आपकी बेडरूम लाइफ फिर से बेहतर हो उठेगी।