पति पत्नी का रिश्ता बड़ी ही नाजुक डोर से बंधा होता है। उनके बीच छोटे-मोटे झगड़े होना एक आम बात है और ये अक्सर एक-दूसरे से बात करके सुलझाएं भी जा सकते हैं लेकिन, दिक्क्त तब आती है जब मैरिड कपल के बीच में संवाद की कमी होती है। पति पत्नी के कामयाब रिश्ते के लिए संवाद का अच्छा होना बहुत महत्वपूर्ण होता है वहीं, मैरिड कपल्स के बीच खराब कम्युनिकेशन कई अनसुलझे मुद्दों का कारण भी बनता है। इसीलिए जानते हैं वे कारण जिसकी वजह से अक्सर पति-पत्नी के बीच में खराब संवाद जन्म ले लेता है और उनके रिश्ते में खटास आ जाती है।