आज के आधुनिक दौर में अलग-अलग कारणों से बच्चों में संस्कारों (Culture in children) यानि कि अच्छी आदतों की कमी देखने को मिलती है। इसकी वजह पता लगाना मुश्किल है कि बच्चे ऐसा क्यों हो रहा है। बच्चों में संस्कार उनके माता-पिता से आते हैं और यह संस्कार उनके अंदर बचपन से ही डाले जाते हैं। अगर आपकों लगता है कि आपके बच्चे में संस्कार की कमी है, तो आपको इस पर ध्यान देना होगा। बच्चों के पहले टीचर उनके मां-बाप होते हैं और बच्चों में संस्कार (Culture in children) के लिए भी मां-बाप ही जिम्मेदार होते हैं। बच्चों में संस्कार डालना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि दूसरों के सामने यह आपके दिए हुए संस्कार ही दिखाते हैं।