हर मां के पास अपने बच्चे को पकड़ने और उन्हें संभालने के लिए एक स्ट्रांग आर्म यानि की ज्यादा मजबूत हाथ होता है। ऐसा कई बार इस पर निर्भर करता है कि मां किस हाथ का ज्यादा प्रयोग करती है, जिसे आम भाषा में लेफ्टी या राइटी भी कहते हैं। उदाहरण के लिए अगर मां राइटी है, तो बच्चे को भी राइट साइड में ही उठाएगी। हालांकि ज्यादातर लोग इस काम के लिए अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में पता चला है कि इसका कारण लेफ्टी या राइटी होने से कहीं ज्यादा है। आखिर मां क्यों बच्चे को गोद लेना (Holding a child) बाई ओर पसंद करती हैं या फिर बाया हाथ से ही उठाती है, इसका एक साइंटिफिक कारण भी है।