
कैसे करें शीर्षासन?
- शीर्षासन करने के लिए जमीन पर योगा मैट (Yoga mat) या दरी बिछा लें।
- अपने हाथों की उंगलियों को आपस में फंसा लें ताकि, यह आसन करते हुए यह उंगलियां तकिए का काम करें।
- अपने सिर को आगे की तरफ झुका लें और कोहनियों को जमीन पर रख दें।
- आपके घुटने भी जमीन पर लगे होने चाहिए जबकि, पैर जमीन के समानांतर होने चाहिए।
- अब एक घुटने को झुकाएं और उसके बाद सीधे उठाएं।
- दूसरा पैर उठाएं और पैरों को घुटनों (Knees) तक झुकाएं।
- अपने पैरों को ऊपर की तरफ कर के उन्हें सीधा ऊपर उठाने की कोशिश करें।
- ध्यान रहे कि अगर आपको अभ्यास नहीं है, तो इस क्रिया को धीरे-धीरे करें या किसी ट्रेंड व्यक्ति के साथ ही करें।
- जब पैर बिल्कुल सीधे हो जाएं, तो शरीर का संतुलन (Balance) बनाने की कोशिश करें।
- दोनों आंखें बंद कर के कुछ देर तक ऐसे ही रहें।
- सामान्य स्थिति में आने के लिए इन्हीं सभी मुद्राओं को उल्टा दोहराएं।
- अगर आपका संतुलन न बन रहा हो, तो आप दीवार का सहारा ले सकते हैं।
और पढ़ें : वजन कम करने में फायदेमंद हैं ये योगासन, जरूर करें ट्राई
4. अनुलोम-विलोम (Anulom–Vilom)
अनुलोम-विलोम (Anulom–Vilom) को नियमित रूप से सिर्फ 10-15 मिनट तक करने से हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इससे त्वचा की चमक (Glowing Skin) और तेज बढ़ता है, जिससे त्वचा की खूबसूरती और आकर्षण और ज्यादा बढ़ जाती है। इसे करना भी सरल है। अनुलोम विलोम के बहुत से फायदे हो सकते है, जिसके साथ-साथ यह आपकी चमकदार त्वचा का राज भी बन सकता है।

कैसे करें अनुलोम विलोम?
- अनुलोम विलोम करने के लिए सबसे पहले किसी शांत जगह पर आसन पर बैठ जाएं।
- अपनी हाथों की उंगलियों का प्रयोग कर के अपने नाक के दाईं तरफ की नाक को बंद कर लें।
- अब बाएं छेद को बंद करें और दाएं छेद से सांस को छोड़ दें।
- इस प्रक्रिया को 10-15 मिनट तक करते रहें।
- इस आसन को करते हुए आपका मन शांत, आंखों को बंद रखें और शरीर को स्थिर रखें।
- गलत तरीके से करने पर यह आसन शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
इन योगासनों को नियमित रूप से करने से आपकी त्वचा पर काफी फर्क पड़ सकता है। आपकी त्वचा और भी अधिक निखरी हुई और चमकदार हो सकती है। इसके अलावा, सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar), कपालभाती (Kapalbhati), उत्तानासन (Uttanasana), मतस्यासन, उष्टासन और सर्वांगासन आदि कुछ और भी आसन हैं, जो हमारी त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाने में सहायता करते हैं। अगर आप योग करना चाहते हैं, तो पहले इसे अच्छे से सीख लें, क्योंकि गलत योगासन करने से हमारे शरीर पर उल्टा असर हो सकता है। चलिए आगे जानते हैं चमकदार त्वचा के लिए योगासन के बारे में जो थोड़ी और जानकारी।
5.चमकदार त्वचा के लिए योगासन: धनुरासन (Dhanurasana)
इस आसन में शरीर का आकार धनुष की तरह दिखता है। इसे करने से पीठ और रीढ़ की हड्डी मजबूत बनती है। कंधे और गर्दन की अकड़न दूर होती है। साथ ही तनाव और थकान से भी राहत दिलाता है। तनाव कम होने से चेहरे पर चमक आती है। इसकी रोजाना प्रैक्टिस करने से आपका शरीर लचीला बनता है।

और पढ़ें: योग क्या है? स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र योग और योगासन