कैस्टर ऑयल (Castor oil) क्या है?
कैस्टर ऑयल एक वनस्पति तेल है, जिसे अरंडी के बीजों से निकाला जाता है। इसे हिंदी में अरंडी का तेल (Castor oil) कहा जाता है। कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल साबुन और चिकना करने वाले प्रोडट्स में किया जाता है। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के अलावा इस ऑयल के सेवन से पेट दर्द, बैक पेन, कॉन्स्टिपेशन और सिरदर्द जैसी तकलीफों को दूर करने के लिए किया जाता है।
36 वर्षीय चांदनी अग्रवाल हॉउस वर्किंग वुमन होने के साथ-साथ घर को भी पर्फेक्टली मैनेज करती हैं। व्यस्त होने के कारण खुद का धयान रख पाना चांदनी के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उनके चेहरे पर रिंकल्स नजर आने लगे थे। कई चीजें ट्राय करने के बाद चांदनी ने एक एसक्पर्ट की सलाह के बाद कैस्टर ऑयल (Castor oil) का इस्तेमाल शुरू कर दिया। उसके बाद जो हुआ, वो चांदनी ने हैलो स्वास्थ्य से बातचीत में शेयर किया किया। चांदनी कहती हैं ‘मैं चेहरे पर पड़ रहें झुर्रियों और डल होती स्किन की वजह काफी परेशान रहने लगी थी, लेकिन कई उपायों के बाद भी जब स्किन प्रॉब्लम ठीक नहीं हुई, तो मैंने एक्सपर्ट से सलाह ली और उनके बताये अनुसार कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया, तो मेरी त्वचा पर आई नई रौनक को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं।’ कैस्टर ऑयल (Castor oil) का फायदा चांदनी की बातों से समझा जा सकता है।
कैस्टर (अरंडी) ऑयल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले तेलों में से एक है। यह अरंडी के पौधा से निकाला जाता है, जो लाल या हरे रंग के “फलियों” के साथ एक बड़े, पत्तेदार, उष्णकटिबंधीय दिखने वाला पौधा है। कैस्टर ऑयल सेहत के लिए अच्छा होता है और कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह हमसभी समझ गए हैं। इस आर्टिकल में आगे समझेंगे अरंडी के तेल के फायदे क्या हैं?