पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) एक डिसऑर्डर है, जिसमें व्यक्ति के हाथ में पांच की जगह छह उंगलियां होती हैं। शायद आप भी कभी किसी ऐसे व्यक्ति से मिले होंगे जिनके हाथ में 6 उंगलियां होंगी। हाथ में 5 उंगलियों की जगह 6 उंगली होने पर लोग उस व्यक्ति को आश्चर्य भरी नजरों से देखते हैं। यह कोई बीमारी नहीं है, पॉलीडेक्टिली को डिसऑर्डर या एक अलग अवस्था कह सकते हैं।