और पढ़ें : Generalized Anxiety Disorder: क्या है जेनरलाइज्ड एंग्जायटी डिसॉर्डर ? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय.
पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) का उपचार क्या है?
वैसे तो 6 उंगली होने से कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन, फिर भी अगर आपको छह उंगली नहीं चाहिए तो सर्जरी की मदद से आप इस हटवा भी सकते हैं। उसके लिए कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है। जैसे- एक्स्ट्रा उंगली को सर्जरी से हटवाने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि समय पर ड्रेसिंग के लिए जाएं और जरूरी दवाइयां लें। सर्जरी वाले हिस्से की जांच करवाते रहें ताकि किसी इंफेक्शन का कोई खतरा हो तो पता चल जाए।
पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) कितने लोगों को होती है?
एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिसर्च के मुताबिक पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) हर हजार में से 1 बच्चे में जन्म के दौरान हो सकती है। रिसर्च में दावा किया गया कि इस विषय पर अब भी काफी कुछ अध्ययन किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा जेनेटिक्स में बदलाव और अन्य कारणों से संभव नहीं हो पाता है।
पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) से जुड़े रोचक तथ्य
- लड़कियों के मुकाबले लड़कों में पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) ज्यादा देखी जाती है।
- पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) सबसे ज्यादा दायीं हथेली और बाएं पैर के पंजे को प्रभावती करती है।
- अफ्रीकन-अमेरिकन लोगों में पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) आम है। यहां हर 150 में से 1 बच्चे को पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) प्रभावती करती है।
और पढ़ें : HFMD: हाथ, पैर और मुंह की बीमारियां
पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) के प्रमुख कारक जीन
नोट : यह जीन आइसोलेटेड पॉलीडेक्टिली का कारण बनते हैं।
- GLI3
- GLI1
- ZNF141
- MIPOL1
- PITX1
- IQCE
और पढ़ें : एक्सरसाइज के बारे में ये फैक्ट्स पढ़कर कल से ही शुरू कर देंगे कसरत
पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) 10 हजार साल पहले से अस्तित्व में
रिपोर्ट्स की मानें पॉलीडेक्टली का उल्लेख प्राचीन कला और चित्रों में पाया गया है। जो इस बात का सबूत हैं कि पॉलीडेक्टिली (छह उंगली) होना हजारों सालों से जारी है। इसके बाद ये हमारे जींस के जरिए आगे बढ़ता चला गया। साइंटिस्ट्स इस विषय पर और शोध कर रहे, जिससे और नई चीजें निकलकर आएंगे।