इसके अलावा कुछ और हेल्थ कंडिशन्स हैं, जिनके कारण लिवर एंजाइम बढ़ सकता है।
– मेटाबॉलिक सिंड्रॉम
-हेपेटाइटिस
-एल्कोहॉल
–सिरोसिस, इससे लिवर के टिश्यू क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।
अन्य बीमारियां जिनके कारण लिवर एंजाइम बढ़ सकते हैं।
-ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस
-सीलिएक रोग
-एप्सटीन बार वायरस (Epstein-Barr virus) से होने वाला इंफेक्शन
-हेमोक्रोमैटोसिस (Hemochromatosis)
-मोनोन्यूक्लिओसिस (Mononucleosis)
-सेप्सिस या ब्लड प्वांजनिंग
-विलसन रोग
यहां कुछ लिवर एंजाइम बढ़ने के कुछ सबसे आम कारण और लक्षण बताए गए हैं।
फैटी लिवर
फैटी लिवर तब होता है, जब लिवर पर फैट जमा हो जाता है। साथ ही अगर यह फैट एल्कोहॉल के सेवन के कारण इकट्ठा हुआ हो, तो इसे एल्कोहॉलिक फैटी लिवर कहते हैं। साथ ही जब लिवर में फैट के बढ़ने का कारण एल्कोहॉल नहीं हो, तो इसे नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर कहते हैं। मेटाबॉलिक सिंड्रॉम से पीड़ित लोगो को नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर की समस्या होने की आशंका अधिक रहती है।
फैटी लिवर के कारण इंसान को थकान रह सकती है। इसके अलावा फैटी लिवर के कारण एब्डोमेन में राइट साइड पर पेन भी हो सकता है। लेकिन, ज्यादातर मामलों में इसका कोई लक्षण नहीं दिखता है।
डॉक्टर लिवर एंजाइम के बढ़ने के कारण को समझने के लिए पीड़ित की एल्कोहॉल यूज डिसऑर्डर या मेटाबॉलिक सिंड्रॉम की जांच कर सकता है।
मेटाबॉलिक सिंड्रॉम
मेटाबॉलिक सिंड्रोम के कई लक्षण देखने को मिलते हैं। साथ ही ये दिल की बीमारियों के कारण भी बन सकते हैं। इन लक्षणों में शामिल हैं:
-हाई ब्लड प्रेशर
-हाई ब्लड शुगर
–बढ़ा हुआ वजन
–हाई कोलेस्ट्रॉल
डॉक्टर लिवर एंजाइम के बढ़ने का पता लगाने के लिए पीड़ित में इनमें से किसी का टेस्ट कर सकता है।
हेपेटाइटिस
हेपेटाइटिस एक वायरस होता है, जिसके कारण लिवर में सूजन की समस्या पैदा होती है। हेपेटिइटिस के कई प्रकार हैं। इनमें ए, बी, सी, डी और ई शामिल हैं। लेकिन सभी प्रकार के हेपेटाइटिस के लक्षण एक जैसे ही होते हैं।