हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
इस डिसऑर्डर से पीड़ित लोग (या जीएडी) बिना किसी कारण के जीवन की रोजमर्रा की घटनाओं के बारे में चिंता करते रहते हैं। वे हमेशा किसी बुरी घटना की उम्मीद करते हैं और सेहत , पैसा ,परिवार ,ऑफिस और स्कूल आदि के बारे में चिंता करना बंद नहीं करते। ऐसे में दैनिक जीवन में भय, चिंता और खौफ की स्थिति बनी रहती है। आखिरकार यह चिंता व्यक्ति की सोच पर हावी हो जाती है जिसके कारण सोशल एक्टिविटी , करियर ,स्कूल , रिश्ते और दैनिक जीवन में परेशानियां आने लगती हैं।
ओल्ड ऐज वालो में जेनरलाइज्ड एंजायटी डिसऑर्डर सबसे आम डिसऑर्डर है। हालांकि अधिकतर ऐसे लोग किसी बीमारी या दर्दनाक घटनाओं से ताल्लुक रखने वाले होते हैं। महिलाओं में इसकी संभावना दोगुना होती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
ऊपर बताए गए लक्षणों के अतिरिक्त कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं। अगर आपको खुद में कोई लक्षण नजर आता है तो कृपया अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यदि आपको निम्न में से कोई भी परेशानी है तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए:
और पढ़ें : भीड़ से डर लगना है सोशल एंजायटी डिसऑर्डर का लक्षण
कई मेंटल हेल्थ कंडीशन के साथ -साथ जेनरलाइज्ड एंजायटी डिसऑर्डर का भी सटीक कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन, इसमें अनुवांशिक के साथ -साथ अन्य रिस्क फैक्टर भी शामिल हैं।
कई विशेषज्ञ मानसिक रोगों का निदान करने के लिए अमेरिकन साइकियाट्रिक एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित डायग्नोसटिक एंड स्टेटिकल मैनुअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर (DSM-5) में बताए गए क्राइटेरिया का उपयोग करते हैं।
जेनरलाइज्ड एंजायटी डिसऑर्डर के लिए DSM-5 में शामिल क्राइटेरिया:
जेनरलाइज्ड एंजायटी डिसऑर्डर अक्सर अन्य मेंटल हेल्थ कंडिशन के साथ होता है। ऐसे में इसका निदान और उपचार दोनों ही काफी चुनौतीपूर्ण बन जाता है। कभी -कभी इस डिसऑर्डर के साथ कुछ और भी डिसऑर्डर शामिल होते हैं।
और पढ़ें : चिंता और तनाव को करना है दूर तो कुछ अच्छा खाएं
जेनरलाइज्ड एंजायटी डिसऑर्डर के लिए दो मुख्य उपचार हैं – मनोचिकित्सा और दवाइयां। उपचार के दोनों तरीकों को अपनाने से आपको ज्यादा फायदा होगा। हालांकि यह पता चलने में थोड़ा समय जरूर लगता है कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या है।
इसे टॉक थेरेपी या मनोवैज्ञानिक परामर्श के रूप में भी जाना जाता है। इसमें चिकित्सक के साथ बात बात करके टेंशन पर काबू करने की कोशिश की जाती है और यह एक प्रभावी उपचार हो सकता है।
कॉग्निटिव बिहेवियर थेरिपी जेनरलाइज्ड एंजायटी डिसऑर्डर को दूर करने का सबसे प्रभावी तरीका है। यह चिंता पर कंट्रोल कर नार्मल लाइफ में धीरे -धीरे वापस आने में काफी मदद करती है। इसमें आपको खुद की भावनाओं पर काबू करना सिखाया जाता है। जिससे हालत में सुधार होता है।
जेनरलाइज्ड एंजायटी डिसऑर्डर के इलाज के लिए कई प्रकार की दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। जिनमें से कुछ के बारे में यहां बताया गया है लेकिन, इनके फायदे , नुकसान और रिस्क के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
एंटीडिप्रेसेंट्स, सेलेक्टिव सेरोटोनिन रीपटेक इनहिबिटर (एसएसआरआई) और सेरोटोनिन नोरेपेनेफ्रिन रीप्टेक इनहिबिटर (एसएनआरआई) वर्गों की दवाइयां फर्स्ट लाइन ट्रीटमेंट है। एंजायटी डिसऑर्डर का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीडिप्रेसेंट्स के उदाहरणों में एस्किटालोप्राम (लेक्साप्रो), डुलोक्सेटिन (सिम्बल्टा), वेनालाफैक्सिन (एफेफेक्टर एक्सआर) और पैरॉक्सिटिन (पैक्सिल, पीजेवा) शामिल हैं। आपका डॉक्टर अन्य एंटीडिप्रेसेंट्स की भी सलाह दे सकता है।
बसपरोन नामक एक एंटी -एंजायटी दवा है जिसका उपयोग रेगुलर बेसिस पर किया जा सकता है। इससे पूरी तरह से फायदा मिलने में कई सप्ताह का समय लग सकता है।
कुछ परिस्थितियों में एंजायटी के लक्षणों से राहत के लिए आपका डॉक्टर इनमें से एक दवा लिख सकता है। उदाहरणों के लिए अल्प्राजोलम (नीरवम, जानाक्स), क्लॉर्डियाजेपॉक्साइड (लिब्रियम), डायजेपम (वेलियम) और लॉराजेपम (अतीवन) । बेंजोडायजेपींस का उपयोग आमतौर पर केवल शार्ट टर्म ही करना होता है। जिससे एक्यूट एंजायटी को ठीक किया जाता है। इनकी आदत पड़ सकती है इसलिए ये दवाइयां अच्छा विकल्प नहीं हैं।
यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो बेहतर समाधान के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Generalized anxiety disorder. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/generalized-anxiety-disorder/basics/lifestyle-home-remedies/con-20024562. Accessed July 14, 2017.
Generalized Anxiety Disorder. http://www.webmd.com/anxiety-panic/guide/generalized-anxiety-disorder#1. Accessed July 14, 2017.
https://www.healthline.com/health/anxiety/generalized-anxiety-disorder
https://www.nimh.nih.gov/health/publications/generalized-anxiety-disorder-gad/index.shtml
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK441870/
https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/HealthyLiving/Generalised-anxiety-disorder