नाइट क्रीम इस्तेमाल करने से पहले किन बातों का ख्याल रखें?
नाइट क्रीम के चयन से पहले अपने त्वचा को जरूर समझें। आपकी त्वचा रूखी है या ऑयली है उस अनुसार नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।
नाइट क्रीम का चयन कैसे करें?
नाइट क्रीम का चयन निम्नलिखित तरह से किया जा सकता है। जैसे-
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन को भी अन्य स्किन की तरह ही देखभाल की जरूरत होती है। चिपचिपी स्किन एक तरह से परेशान करने वाली हो सकती है क्योंकि ज्यादातर स्किन प्रॉब्लम ऑयली स्किन वालों के साथ देखी जाती हैं। त्वचा तैलीय होने का मुख्य कारण स्किन की निचली सतह में स्थित सिबेसियस ग्लैंड से जरूरत से ज्यादा सीबम का बनना है। सीबम त्वचा के लिए अच्छा होता है क्योंकि ये त्वचा को मॉश्चराइज रखता है लेकिन, अगर ये बहुत ज्यादा बने तो स्किन बहुत तैलीय हो जाती है जिससे स्किन पोर्स भी बंद हो जाते हैं। स्किन पोर्स बंद होने पर चेहरे से तेल बाहर नहीं निकल पता। यही पिंपल का कारण बनता है। साथ ही ऐसी स्किन वालों को और भी कई परेशानियां होती हैं। जैसे ऑयली स्किन पर धूल मिट्टी जल्दी चिपकती है और मेकअप भी ज्यादा नहीं टिकता। इसलिए ऑयली स्किन वाले लोगों को हाइलुरोनिक एसिड (Hyaluronic acid) युक्त नाइट क्रीम का चयन करें।
ड्राई स्किन
अगर आपकी त्वचा रूखी या ड्राई है, तो स्किन का विशेष ख्याल रखना पड़ता है। रूखी त्वचा को मॉश्चरइज करने पर भी स्किन ड्राई रह सकती है। दरअसल ड्राई स्किन की समस्या का कारण एक ही है की स्किन में नमी लॉक नहीं हो पाती और स्किन रूखी-सुखी सी दिखती है। ड्राई स्किन पर रैशेस भी बहुत जल्दी पड़ जाते हैं। आइये जानते हैं कैसे ड्राई स्किन की प्रॉब्लम को घरेलु नुस्खों से दूर किया जा सकता है। पेप्टाइड्स युक्त नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
सेंसेटिव स्किन
सेंसेटिव स्किन आसानी से रूखी और परेशानी पैदा कर सकती है। इसलिए ऐसी त्वचा वालों को सोच-समझकर नाइट क्रीम का चुनाव करना चाहिए। बाजार में ऐसे नाइट क्रीम भी मौजूद हैं पैराबेन्स, सिंथेटिक फ्रेग्नेंस, मिनिरल ऑयल, DEA और TEA फ्री होते हैं। इसलिए हाइपोएलर्जेनिक (Hypoallergenic) क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है।