त्वचा के दाग धब्बों को दूर करे चंदन का तेल
ये एसेंशियल ऑइल चेहरे के दाग धब्बों को दूर कर के उसे बेदाग बनाने में काम आता है। इसके लिए स्टीम लेते समय उसमे सैंडलवुड एसेन्शियल ऑइल की चार से पांच बूंदें डालें, जिससे चेहरे के दाग जल्दी दूर होंगे।
रूखी त्वचा के लिए लगाएं चंदन का तेल
चंदन का तेल रूखी त्वचा वालों के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर है। ये त्वचा में नमी को लॉक करके उसे सॉफ्ट बनता है। इसके इस्तेमाल के लिए रात को सोने से पहले कुछ बूंदे चंदन के तेल की लें और कोई भी ऑइल जो आपको पसंद हो उसके साथ मिलाकर चेहरे की अच्छे से मालिश करें, इससे त्वचा का रूखापन कम होता है।
और पढ़ेंः ऑफिस जाती हैं तो जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
बालों के लिए भी प्रभावकारी है चंदन का तेल
डैंड्रफ को दूर करता है
चंदन का तेल बालों से डैंड्रफ को दूर करता है,साथ ही सिर को ठंडा भी रखता है। इसके इस्तेमाल के लिए 1 चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन स्वीट आलमंड ऑयल में 3 से 4 बूंदे एसेन्शियल ऑयल की मिलाएं और इससे सिर की अच्छे से मालिश करें।
ड्राई बालों के लिए
चंदन का तेल बालों की खोई हुई नेचुरल शाइन को वापस लाने में मदद करता है, इसके लिए बालों को धोने के पहले किसी भी ऑयल में चार से पांच बूंदे चंदन के तेल की मिलाकर अच्छे से मालिश करें और 1 घंटे बाद धो लें।
चंदन के तेल के इस्तेमाल से त्वचा और बाल दोनों के लिए बहुत की फायदेमंद है, इसका इस्तेमाल करते समय बस इतना ध्यान ज़रूर रखें कि इसे कभी भी डायरेक्ट फेस पर न लगाएं, क्योंकि,सारे एसेंशियल ऑयल बहुत स्ट्रांग होते है और आपको नुकसान भी पहुंच सकते हैं।
चंदन का तेल ही नहीं चंदन का पाउडर भी है बड़ी काम की चीज
बॉडी के नरिशमेंट के लिए चंदन से करेंं स्किन पॉलिशिंग
बॉडी को कई कारणों से नरिशमेंट नहीं मिल पाता है। ऐसे में बॉडी को नरिश करने के लिए ऐसे इंग्रीडिएंट्स का यूज करना चाहिए जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सके।