हेयर कलर कराकर अपना लुक बदलना बेहद आम हो गया है। आप अपने वहीं पुराने हेयर स्टाइल को लेकर बोर हो गईं हैं और अब बालों को कलर करने का प्लान कर रही हैं, तो उससे पहले जरूरी है हेयर कलर के प्रकार जानना जरूरी है। हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट (वीएलसीसी, लखनऊ) रूबी पुजारी की मदद से जानते हैं हेयर कलर के प्रकार के बारे में, जिसकी मदद से आप अपने लिए एक सही हेयर कलर टाइप का चुनाव कर पाएंगे।