बालों को ऐसे पहुंचता है नुकसान
एसी में रहने की वजह से मॉइश्चर कम हो जाने से त्वचा ड्राई और बाल डैमेज हो जाते हैं। इसके कारण एसी में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है।ज्यादातर समय एयर कंडीशनर वाले कमरों में बिताने के कारण बाल और त्वचा की क्वॉलिटी खराब होती जा रही है। खासकर बारिश के मौसम में ज्यादा देर तक एसी में बैठने से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। बाल उलझने लगते हैं, ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। एसी में बैठना अगर बहुत जरूरी है तो, एसी में बालों की देखभाल कैसे करें यह जरूर जान लें।
बालों को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
बालों की क्वॉलिटी खराब हो रही है, वह दो मुंहे हो रहे हैं, टूट रहे हैं, सिर में डैंड्रफ हो रहा है पर कभी सोचा है कि एयर कंडीशनर से बाल खराब हो सकते हैं? यह सवाल अभी तक आपके दिमाग में नहीं आया होगा। विशेषज्ञों के अनुसार 5 से 6 घंटे से अधिक एसी में रहने से बालों की क्वॉलिटी पर बुरा असर पड़ता है। बालों का टूटना, झड़ना तो होता ही है, इसके साथ ही स्कैल्प के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। पोर्स ब्लॉक होने के कारण हेयरग्रोथ बंद हो जाती है।
ठंडी हवा से भी बालों को नुकसान
एयर कंडीशनर का एक मुख्य काम कमरे की नमी को खींचना है। इस कारण वह आपके शरीर और बालों की नमी को भी खींचता है। नमी को खींचने के बाद एसी ठंडी हवा छोड़ता है। यह ज्यादा ठंडी हवा भी हानिकारक होती है। जैसे सर्दियों के दिनों में स्किन और बालों पर बुरा असर पड़ता है वैसे ही, एसी जब स्किन से मॉइस्चर खींचता है तब, त्वचा बेजान होने लगती है।
और पढ़ें : हेयर स्पा ट्रीटमेंट से बाल होंगे हेल्दी, स्पा लेने के बाद रखें इन बातों का ध्यान
स्किन में खुजली होने लगती है
एसी की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। इसकी वजह से स्किन में खुजली होने लगती है और वह जर्जर होने लगती है। सिर की स्किन शुष्क होने के कारण कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है।
बालों के झड़ने से लेकर डैंड्रफ तक की समस्या खड़ी हो जाती है
एपिडर्मिस (epidermis) का सारा मॉइस्चर एसी खींच लेता है। इसके कारण बालों का टूटना, झड़ना, डैंड्रफ आदि होने लगता है। लगातार शरीर से पानी की कमी के कारण स्किन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। स्किन से लगातार नमी के कम होने से स्किन बेजान दिखने लगती है। एसी के साथ-साथ प्रदूषण, तेज धूप आदि खराब वातावरण बालों की सेहत के लिए और भी घातक हो सकते हैं। अलग-अलग वातावरण से होने वाले नुकसान से बचने का प्रयास स्किन और बाल करते रहते हैं। इसलिए बालों को हाईड्रेट रखने की बहुत जरूरत होती है। इसके साथ ही अच्छी डायट भी लेनी चाहिए ताकि, बाल अंदर से मजबूत हों।