एलोवेरा के फायदे 2- सनबर्न में राहत दिलाए
अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण, इसका जेल सनबर्न वाली त्वचा के लिए बेहतरीन होता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स होते हैं जो सनबर्न को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं।
एलोवेरा के फायदे 3-नेचुरल मॉइस्चराइजर है
बाजार में मिलने वाले मॉइस्चराइजिंग लोशन चेहरे को ग्रीसी कर देते हैं। यह त्वचा को हाइड्रेट करके उसे मुलायम बनाता है इसीलिए इसे कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में मुख्य इंग्रेडिएंट रखा जाता है। इसके जेल को आफ्टरशेव के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
एलोवेरा के फायदे 4- एंटी एजिंग का काम करता है
अक्सर कम उम्र में भी कुछ लोगों की त्वचा पर झाइयां, झुर्रियां और उम्र बढ़ने के लक्षण नजर आने लगते हैं। यह इन लक्षणों को त्वचा पर आने से रोकता है।
और पढ़ें : Cellulitis : सेल्युलाइटिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
एलोवेरा के फायदे 5- स्ट्रेच मार्क्स घटाए
प्रेगनेंसी या अचानक वजन बढ़ने के कारण शरीर के कुछ हिस्सों पर स्ट्रेच मार्क्स हो जाते हैं। ये मार्क्स त्वचा पर भद्दे नजर आते हैं जिन्हें एलोवेरा के लगातार उपयोग से मिटाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स इन मार्क्स पर एलोवेरायुक्त साबुन का इस्तेमाल करने की भी सलाह देते हैं।
एलोवेरा के फायदे 6- मुंहासों का करे सफाया
एलोवेरा के एंटी-माइक्रोबियल गुणों के कारण यह त्वचा से मुंहासे कम करता है। यहां तक कि एलोवेरा जेल पिंपल्स के दाग-धब्बों को दूर करके त्वचा को सुंदर बना सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने के कारण यह त्वचा को स्किन इंफेक्शंस से भी बचाता है।
एलोवेरा के फायदे 7- जख्मों का मरहम
आमतौर पर एलोवेरा कटने, जलने और दूसरे जख्मों पर लगाया जाता है ताकि जख्म जल्दी भर सके। स्टडीज से भी यह साबित हुआ है कि जलने पर अगर एलोवेरा लगाया जाए तो जख्म कई गुना जल्दी भर जाता है और जलने के दाग से भी छुटकारा मिलता है।
एलोवेरा एक पौधा ही नहीं बल्कि एक औषधि भी है जिसका उपयोग हम काफी समय से ही करते आ रहें हैं। कभी एलोवेरा जूस तो कभी एलोवेरा जेल के रूप में इसका इस्तेमाल शरीर और स्किन दोनों के लिए ही लाभदायक रहा है।
एलोवेरा के फायदे 8- कब्ज से दिला सकता है राहत
जो लोग समय-समय पर कब्ज का अनुभव करते हैं वे एक प्राकृतिक लैक्सेटिव के रूप में एलोवेरा जूस का उपयोग कर सकते हैं। पौधे के बाहरी हिस्से में एंथ्राक्विनोन नामक तत्व होते हैं जिनका लैक्सेटिव इफेक्ट होता है।यदि कोई पहली बार एलोवेरा जूस ले रहा है, तो उसे कम मात्रा से इसकी शुरुआत करना चाहिए। जो कि 1 कप या 8 औंस (औंस) होता है। जबकि रिसर्चर्स ने एलोवेरा के लैक्सेटिव प्रभाव के बारे में बताया है, यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने यह नहीं कहा है कि यह इस उद्देश्य को पूरा करता है। इसलिए कब्ज को दूर करने के लिए इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।