फैशन के दौर में हेयर कलर करना एक ट्रेंड बन गया है। मार्केट में टेम्पररी से लेकर परमानेंट हेयर कलर उपलब्ध हैं। ज्यादातर लोग अपने लुक को बदलने के लिए परमानेंट हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी परमानेंट हेयर कलर करवाने का सोच रहे हैं तो पहले जानें कि परमानेंट हेयर कलर (permanent hair color) क्या है और यह कितना सुरक्षित है?