
इस बीयर्ड स्टाइल के लिए बालों को शॉर्ट लुक दिया जाता है। जबकि, दाढ़ी को लॉन्ग लुक दिया जाता है। इस तरह की स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कों में ज्यादा ट्रेंड करती है।
और पढ़ेंः अगर हो जाए ऑफिस में किसी से अफेयर, तो ऐसे करें हैंडल
बीयर्ड स्टाइल से पहले समझें अपने बालों का रूप-रंग
हेयर स्टाइल की तरह ही बीयर्ड स्टाइल करने से पहले अपने बालों के प्राकृतिक पहचान को जानना बेहद जरूरी होता है। बीयर्ड स्टाइल न सिर्फ चेहरे और व्यक्तिगत पहचान को आकर्षक बनाता है, बल्कि यह स्वाथ्य के लिहाज से काफी मायने रखता है।
बीयर्ड स्टाइल के लिए चुनें सही शैंपू
बालों की तरह ही आपको हर दिन अपनी दाढ़ी के बालों पर भी शैंपू करना चाहिए। त्वचा विशेषज्ञों की माने तो, मार्केट में आपको इसके लिए दर्जन भर से भी ज्यादा विकल्प मिल सकते हैं। लेकिन अपने लिए किसी एक और सही विकल्प का ही चुनाव करें।
दाढ़ी के बालों को मुलायम बानाने के लिएः अगर आपको दाढ़ी के बालों को सॉफ्ट बनाना है तो हमेशा बोटानिकल्स और एंटी ऑक्सीडेंट युक्त शैंपु का ही चुनाव करें।
दाढ़ी के बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिएः सिर की त्वचा की ही तरह दाढ़ी की त्वचा में भी डैंड्रफ होना बेहद स्वाभाविक है। अगर आपको इसकी समस्या होती है, तो इसके लिए हमेशा कीटोकोनाजोल, सैलिसिलिक एसिड, जिंक, सेलेनियम सल्फाइड या टार युक्त जैसे किसी भी शैंपू का चुनाव कर सकते हैं। जो डैंड्रफ की समस्या के लिए काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं। हालांकि, ऐसे शैंपू से दाढ़ी की त्वचा बहुत जल्दी रूखी हो सकती है, इसलिए इनका इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार ही करें। अगर इसके बाद भी डैंड्रफ की समस्या बनी रहती है, तो आप बताए गए किसी दूसरे उत्पाद को भी आजमा सकते हैं। हालांकि, अगर इसके बाद भी आपकी समस्या दूर नहीं होती है, तो आपको किसी अच्छे त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए।
क्या बीयर्ड स्टाइल के लिए कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं?