backup og meta

Ketoconazole: कीटोकोनाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/06/2020

Ketoconazole: कीटोकोनाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपयोग

कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) का उपयोग किस लिए किया जाता है?

कीटोकोनाजोल का इस्तेमाल गंभीर फंगल संक्रंण के इलाज के लिए किया जाता है। ये एजोल एंटीफंगल दवाओं के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के एक वर्ग से संबंधित है। इसका उपयोग स्किन, हेयर, नाखून और ब्लड में फंगल और यीस्ट इंफेक्शन के लिए किया जाता है। इस दवा को सिर्फ तभी रिकमेंड किया जाता है जब दूसरा कोई ट्रीटमेंट असर नहीं करता।

निम्नलिखित परेशानियों के लिए कीटोकोनाजोल का इस्तेमाल किया जाता है:

मुझे कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • कीटोकोनाजोल टैबलेट, शैंपू, क्रीम, फॉम, जेल के रूप में आती है। इसकी टैबलेट आमतौर पर दिन में एक बार ली जाती है। दवा का इस्तेमाल करने से पहले दवा के लेबल पर लिखे निर्देशों को अच्छे से पढ़ें कि ये उत्पाद आपके लिए सही है या नहीं। यदि आपने पहले उत्पाद का उपयोग किया है तो भी लेबल पर मौजूद सामग्रियों की जांच करें।
  • इस दवा को ठीक उस तरह लें जैसे आपके डॉक्टर ने इसे आपके लिए निर्धारित किया है। दवा की डोज आपकी मेडिकल कंडिशन और ट्रीटमेंट पर निर्भर करती है।
  • डॉक्टर से पूछे बिना डोज को बढ़ाएं नहीं। इससे भले ही आप पहले से जल्दी ठीक होंगे, लेकिन इससे गंभीर साइड इफेक्ट्स होने का खतरा रहता है।
  • डॉक्टर से परामर्श के बिना खुद से दवा को लेना न छोड़ें। कई बार ऐसा करने से परेशानी पहले से ज्यादा गंभीर होने की संभावना रहती है। डॉक्टर आपकी डोज को बंद करने से पहले उसे कम करेंगे।
  • अगर आपकी कंडिशन में किसी तरह का सुधार नहीं होगा तो डॉक्टर आपकी खुराक बढ़ा भी सकता है। हो सकता है आपको इस दवा को 6 महीने तक लेना पड़े।
  • कीटोकोनाजोल की क्रीम और शैंपू को स्किन पर लगाकर इस्तेमाल किया जाता है। इसके शैंपू को स्कैल्प पर लगाया जाता है। आमतौर पर इसकी क्रीम को दिन में एक बार छह हफ्ते तक लगाने की सलाह दी जाती है। शैंपू का इस्तेमाल हर तीन से चार दिन में 8 हफ्ते तक करने के लिए कहा जाता है।
  • कीटोकोनाजोल क्रीम और शैंपू को आंखों और मुंह में न जाने दें। अगर गलती से ये आंख में चला भी जाता है तो तुरंत पानी से आंखों को वॉश करें।
  • भले कीटोकोनाजोल लेने के बाद बीमारी के लक्षण कम होने लगें, लेकिन इसे डॉक्टर ने जितने दिनों तक लेने को बोला है, उतने दिनों तक लेते रहें। बीच में दवा छोड़ने पर लक्षण फिर से उभर कर सामने आ सकते हैं।

मैं कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) को कैसे स्टोर करूं?

  • कीटोकोनाजोल को एक कंटेनर में बंद करके रखें। दवा के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाकर रखें।
  • दवा को हमेशा बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखें। बिना निर्देश के इस दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी हैतो इसका इस्तेमाल न करें।
  • दवा को कैसे डिसपॉज करना है इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर या फार्मिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें: एड्स(AIDS) की नई दवा 2020 में होगी उपलब्ध, कम होंगे इसके साइड इफेक्ट

सावधानियां और चेतावनी

कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

कीटोकोनाजोल का उपयोग अपने चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही करें। साथ ही डॉक्टर के निर्देश के बगैर इसका इस्तेमाल कम या ज्यादा न करें।

इन स्थितियों में बरतें सावधानी:

  • अगर आपको कीटोकोनाजोल में मौजूद किसी भी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है, तो इसके इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर से बात करें। इसके साथ ही कीटोकोनाजोल की क्रीम या शैंपू को लगाने से अगर आपको किसी तरह के एलर्जी के लक्षण नजर आते हैं तो भी तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
  • अपने चिकित्सक को उन सभी दवाओं की लिस्ट बनाकर दिखाएं जिनका आप सेवन कर रहे हैं। इस लिस्ट में उन दवाओं को भी शामिल करें जिन्हें आप डॉक्टर की बिना प्रिस्क्रिप्शन के सीधे मेडिकल स्टोर से खरीद कर ले रहे हैं। इसके साथ ही अगर आप किसी हर्ब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो भी इस लिस्ट में शामिल करना न भूलें।

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) लेना सुरक्षित है?

अगर आप प्रेग्नेंट है या प्रेग्नेंट होने का प्लान कर रही हैं या फिर ब्रेस्टफीडिंग कराती है तो इस बात की जानकारी आपके डॉक्टर को जरूर होनी चाहिए। कीटोकोनाजोल को लेने से पहले इसके संभावित फायदों और नुकसान का आंकलन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, कीटोकोनाजोल प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘C’ में है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

A=No risk (कोई खतरा नहीं)

B=No risk in some studies (कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया)

C=There may be some risk, (कुछ खतरे हो सकते हैं)

D=Positive evidence of risk, (खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं)

X=Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)

N=Unknown (पता नहीं)

और पढ़ें: गर्भनिरोधक दवा से शिशु को हो सकती है सांस की परेशानी, और भी हैं नुकसान

साइड इफेक्ट्स

कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

कीटोकोनाजोल लोशन और शैंपू का इस्तेमाल करते समय अगर आपको किसी के कोई साइड इफेक्ट्स नजर आते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर या नजदीकी अस्पताल के इमेरजेंसी वॉर्ड में संपर्क करें।

गंभीर साइड इफेक्ट्स:

  • रैशेज
  • हाइव्स
  • सांस लेने और निगलने में दिक्कत होना
  • स्किन पर जिस जगह दवा लगाई हो वहां पर लाली, सूजन या दर्द होना

कीटोकोनाजोल टैबलेट को लेने से नीचे बताएं साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

  • डायरिया
  • पेट में दर्द
  • थकान
  • डार्क कलर यूरिन
  • लाइट कलर स्टूल
  • स्किन का पीला होना
  • बुखार

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अनुसार, कीटोकोनीजोल टैबलेट का उपयोग करना हानिकारक हो सकता है। इस दवा से लिवर फेल हो सकता है। दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो लिवर के कार्य पर पूरी निगरानी रखें। इसके अलावा इस ड्रग का इस्तेमाल सिर्फ तभी करें जब दूसरी दवा से कोई फायदा न हो रहा है। इस दवा को लेने से लिवर फेल और हृदय रिदम की परेशानी हो सकती है।

और पढ़ें: बच्चों में मोलोस्कम कन्टेजियोसम बन सकता है खुजली वाले दानों की वजह

इन जरूरी बातों को जानें

कौन-सी दवाएं कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?

एंटीएंरिदमिक ड्रग (Antiarrhythmic drugs): इसके साथ कीटोकोनाजोल को लेने हृदय संबंधित परेशानी हो सकती है। इससे दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है जो जानलेवा हो सकता है।

मेथाडॉन (methadone) और रनोलॉजीन (Ranolazine): इसके साथ कीटोकोनाजोल को लेने से भी हृदय संबंधित परेशानी हो सकती है। इससे दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है जो जानलेवा हो सकता है।

सिमवासटैटीन (Simvastatin) और लोवास्टाटिन (lovastatin): कीटोकोनाजोल के साथ इन दवाओं को लेने से मसल्स संबंधित परेशानियां हो सकती हैं।

ट्राईएजोलम (Triazolam), मिडाजोलम (Midazolam) और अल्प्राजोलाम (alprazolam): कीटोकोनाजोल के साथ इन दवाओं को लेने से आप लंबे समय के लिए सुस्त महसूस कर सकते हैं।

एप्लेरेनोन (Eplerenone): इस दवा को कीटोकोनाजोल के साथ लेने से लो ब्लड प्रेशर या लो पोटैशियम लेवल की शिकायत हो सकती है।

और पढ़ें: ब्रांड और जेनेरिक दवाओं में कौन सी है ज्यादा असरदार, पढ़ें

डोसेज

यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) की व्यस्कों और बच्चों के लिए क्या डोज है?

कीटोकोनाजोल टैबलेट:

शुरुआत में 200 मिलीग्राम दिन में एक बार (6 महीने के लिए)

दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए: 3.3 से 6.6 मिलीग्राम/किलोग्राम दिन में एक बार (6 महीने के लिए)

क्रीम डोसेज:

वयस्कों- प्रभावित जगह पर दिन में एक बार

बच्चों- डॉक्टर के अनुसार

फॉम डोसेज:

वयस्कों- चार हफ्ते तक प्रभावित जगह पर दिन में दो बार

बच्चों- डॉक्टर के अनुसार

जेल डोसेज:

वयस्कों- दो हफ्ते तक प्रभावित जगह पर दिन में एक बार

बच्चों- डॉक्टर के अनुसार

शैंपू:

वयस्कों- तीन से चार दिन में 8 हफ्तों तक

बच्चों- डॉक्टर के अनुसार

कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) किन रूपों में उपलब्ध है?

  • ओरल टैबलेट
  • टॉपिकल क्रीम
  • शैंपू
  • फॉम
  • टॉपिकल जैल

इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करूं?

कीटोकोनाजोल की इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।

कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) की खुराक भूलने पर क्या करूं?

अगर आप कीटोकोनाजोल की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।

हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 25/06/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement