बदलते समय के साथ लुक को बदलने के लिए लोग बालों पर तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करने लगे हैं। बालों को स्ट्रेट, कर्ली कराने के साथ ही हेयर कलर का भी ट्रेंड जोरों पर है। बालों को हाईलाइट (highlights) करवाने के लिए सैलून के चक्कर काटने के साथ ही ढेर सारे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, घर पर हेयर कलर करना, आपका समय और पैसा दोनों बचाता हैं। वीएलसीसी एक्सपर्ट्स, रेणु माहेश्वरी (लखनऊ) ने घर पर ही हेयर कलर करने के कुछ आसान टिप्स दिए, जो आपके लिए भी मददगार हो सकते हैं।