यह भी पढ़ें : शहद के लाभ : शहद के 7 फायदे ऐसे जिनको सुनकर दंग रह जाएंगे
मुंहासों के लिए ग्रीन-टी के फायदे
एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए आप ग्रीन-टी का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें कैटेकिन होता है, जिसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। ग्रीन-टी में मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मुंहासों की जलन को कम करता है। साथ ही ग्रीन-टी पीने से पिंपल्स का कारण बनने वाले असंतुलित हार्मोन में भी सुधार होता है।
ग्रीन-टी का ऐसे ऐसे करें उपयोग
आप ग्रीन-टी बनाकर इसे ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर दें। चेहरा धुलने के बाद टोनर के रूप में इसका इस्तेमाल करें। सूखने पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
यह भी पढ़ें : डैंड्रफ से लेकर मुंहासे तक के लिए फायदेमंद है लैवेंडर ऑइल
झुर्रियों के लिए ग्रीन-टी के फायदे
ग्रीन-टी के फायदे से त्वचा पर आने वाली झुर्रियां भी कम की जा सकती हैं। झुर्रियों को कम करने के लिए ग्रीन-टी क्रीम भी आती हैं। इसके लिए ग्रीन-टी और हनी फेसपैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रीन-टी में मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण झुर्रियों को कुछ हद तक कम करते हैं। साथ ही शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे को साफ रखने के साथ ही चेहरे के टेक्सचर को भी सुधारता है।
ऐसे करें उपयोग
आप ग्रीन-टी को भिगोएं। फिर इसमें शहद को मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर सूखने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें : स्किन टाइटनिंग के लिए एक बार करें ये उपाय, दिखने लगेंगे जवान
सनबर्न या टैन निकालने में ग्रीन-टी के फायदे
सनबर्न या टैन को दूर करने के लिए आप ग्रीन-टी के नुस्खे को आजमा सकते हैं। ग्रीन-टी त्वचा को ठंडक और आराम पहुंचाती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट तत्व टैन और दाग-धब्बों को मिटाते हैं।
ऐसे करें उपयोग
थोड़ी ग्रीन-टी बनाएं। इसे ठंडा करके कॉटन बॉल से फेस पर लगाएं। 10 मिनट बाद पानी से धो लें। आप इसे दिन में दो बार लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अब टैनिंग हटाने नहीं, कराने के लिए सलून पहुंच रहे लोग
डार्क सर्कल दूर होंगे ग्रीन-टी के फायदे से
तनाव या रात को देर से सोना या अनिद्रा की वजह से डार्क सर्कल की परेशानी होने लगती है। ग्रीन-टी में टैनिन होते हैं, जो एस्ट्रिंजेंट (टिश्यू में कसाव लाने वाला गुण) के गुण होते हैं। इससे फैले हुए रक्त वाहिकाओं और कोशिकाओं में कसाव लाता है, जिससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं। इसके प्रयोग से पफी आईज की परेशानी भी कम होती है।