ये तो थे डायबिटीज में ग्रीन टी (Green Tea in Diabetes) के फायदे। लेकिन डायबिटीज में ग्रीन टी (Green Tea in Diabetes) के फायदे ही नहीं सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रह जाते। इसके और भी कई फायदे हैं, जिनके बारे में हम नीचे बताने जा रहे हैं :
तनाव (Stress) कम करती है ग्रीन टी : बालों के झड़ने का प्रमुख कारण तनाव भी है और ग्रीन-टी तनाव (stress) को कम करने में सहायक भी है। जोकि कई बार आपको डिप्रेशन से लड़ने में भी मदद भी करती है। तनाव जब भी महसूस हो तो उसे कम करने के लिए आप ग्रीन-टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और पढ़ें : प्री डायबिटीज से बचाव के लिए यह है गोल्डन पीरियड
त्वचा (Skin) के लिए फायदेमंद है ग्रीन टी : डायबिटीज में ग्रीन टी (Green Tea in Diabetes) के इस्तेमाल के अलावा आप हेल्दी स्किन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। बदलते मौसम में ड्राई स्किन की समस्या होने लगती है। बार-बार मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल चेहरे पर करना पड़ता है, फिर भी ड्राइनेस से छुटकारा नहीं मिलता है। ऐसे में ग्रीन-टी का इस्तेमाल त्वचा के रूखेपन को दूर कर सकता है। ग्रीन-टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट रूखी और बेजान त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं। इसके लिए ग्रीन-टी को फेस पैक का इस्तेमाल करें। स्किन पर लगाने के लिए आप पहले ग्रीन टी का पाउडर लें और उसमें थोड़ा शहद मिला कर चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें।
डार्क सर्कल (Dark Circle) करे दूर : डायबिटीज में ग्रीन टी (Green Tea in Diabetes) के इस्तेमाल के अलावा आप टेंशन को दूर करने के लिए भी इसे पी सकते हैं। तनाव या रात को देर से सोना या अनिद्रा की वजह से डार्क सर्कल की परेशानी होने लगती है। ग्रीन-टी में टैनिन होते हैं, जो एस्ट्रिंजेंट (टिश्यू में कसाव लाने वाला गुण) के गुण होते हैं। इससे फैले हुए रक्त वाहिकाओं और कोशिकाओं में कसाव लाता है, जिससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं। इसके प्रयोग से पफी आईज की परेशानी भी कम होती है। आपको बता दें कि ग्रीन-टी में उपस्थित कैफीन और टैनिन डार्क सर्कल्स को ठीक करने के लिए बहुत ही लाभकारी है। कैफीन और टैनिन आंखों के चारों ओर ब्लड वेसल्स को सिकोड़ने में मदद करते हैं, जिससे डार्क सर्कल्स में कमी आती है।
मुंहासों (Pimples and Acne) के लिए ग्रीन टी फायदे : एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए आप ग्रीन-टी का इस्तेमाल कर सकती है। इसमें कैटेकिन होता है, जिसमें एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। ग्रीन-टी में मौजूद एंटी-इन्फ्लमेटरी गुण मुंहासों की जलन को कम करता है। साथ ही ग्रीन-टी पीने से पिंपल्स का कारण बनने वाले असंतुलित हार्मोन में भी सुधार होता है।