और पढ़ें : बच्चे को पेट के बल सुलाना नहीं है सेफ, जानें सही बेबी स्लीपिंग पुजिशन
मेलाटोनिन सप्लिमेंट्स (Melatonin Supplements)
मेलाटोनिन शरीर में स्वाभाविक रूप से उत्पादित होने वालाहार्मोन है। यह हार्मोन बॉडी की स्लीप साइकिल (sleep cycle) बनाए रखने में मदद करता है। औसतन, व्यक्ति दिन के दौरान लगभग 16 घंटे जागता है और आठ घंटे सोता है। मेलाटोनिन नींद के इस चक्र को रेगुलेट करता है। इसलिए, नींद संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए मेलाटॉनिन सप्लिमेंट्स (melatonin supplements) उपचार के तौर पर दिए जाते हैं। हालांकि, इनका इस्तेमाल लंबे अंतराल के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
और पढ़ें : नींद में खर्राटे आते हैं, मुझे क्या करना चाहिए?
मैग्नीशियम (Magnesium)
मैग्नीशियम एक ऐसा मिनरल है जो मस्तिष्क के कार्य और हृदय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। रिसर्च से पता चलता है कि शरीर में मैग्नीशियम की कमी से अपर्याप्त नींद और अनिद्रा की समस्या हो सकती है। इसलिए, नींद नहीं आने की परेशानी के उपाय के तौर पर मैग्नीशियम युक्त फूड्स या सप्लिमेंट्स को डायट में शामिल करें। इसके साथ ही मैग्नीशियम एनर्जी बढ़ाने में भी मददगार होता है और हार्ट रेट को सामान्य रखने में भी मददगार होता है।
लैवेंडर (Lavender)

माना जाता है कि लैवेंडर की सूदिंग खुशबू नींद को बढ़ाने के लिए उपयोगी होती है। कई अध्ययनों से पता चलता है कि सोने से 30 मिनट पहले लैवेंडर का तेल सूंघने से नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। दरअसल, ऑयल की महक तनाव को कम करके रिलैक्स महसूस करने में मदद करती है। नेचुरल स्लीप ऐड (natural sleep aids) के रूप में लैवेंडर का उपयोग आपको बेहतर नींद लाने में सहायक होगा।
कैमोमाइल चाय (Chamomile Tea)
सदियों से चिंता, तनाव, डिप्रेशन और नींद नहीं आने की परेशानी के उपचार के लिए कैमोमाइल का इस्तेमाल किया जाता रहा है। अगर आपको भी लंबे समय से नींद की समस्या हो रही है तो आप भीकैमोमाइल का चाय की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चाय को सोने की वक्त पीने से आपकी नींद बेहतर होने लगेगे। दरअसल,कैमोमाइल में apigenin नामक एंटी-ऑक्सिडेंट होता है जो आपको आराम पहुंचाता है। एंटी-ऑक्सिडेंट्स आपकी बॉडी से जहरीले तत्व निकालने के साथ-साथ बीमारियों से भी लड़ते हैं।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।