पेरेंट्स बच्चे के खाने-पीने, नहलाने, उसके साथ खेलना और ऐसी ही कई बातों का बेहद ख्याल रखते हैं। इन सबके अलावा बेबी स्लीपिंग पुजिशन का भी ख्याल रखना जरूरी है। हालांकि, सुनने में माता-पिता को यह आसान लगता है लेकिन, बच्चों को सही पुजिशन में सुलाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। खासकर उन कपल्स के लिए, जो पहली बार पेरेंट्स बने हो।