और पढ़ें : बीच के किनारे जाने से पहले क्यों जरुरी है ट्रेवल किट में सनस्क्रीन क्रीम
7. पाचन
लैवेंडर ऑयल आंत की गतिशीलता को बढ़ा देता है। इसके अलावा यह आमाशय रस के उत्पादन को भी बढ़ाता है, और इस तरह से अपच, पेट में दर्द, पेट फूलना, उल्टी और दस्त आदि का इलाज करता है।
8. डैंड्रफ होगा दूर लैवेंडर ऑयल
अगर आपके बालों में डैंड्रफ रहता है और इसकी वजह से आपके बाल झड़ रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द लैवेंडर ऑइल का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। इससे आपके बालों से डैंड्रफ खत्म हो जाएगा और साथ ही इससे आपके बाल काफी चमकदार नजर आएंगे। लैवेंडर ऑइल की कुछ बूंदें बादाम या फिर नारियल के तेल के साथ मिला लें और इसे बालों में लगाएं।
और पढ़ें : दो मुंहे बाल और डैंड्रफ को कम कर सकता है ऑलिव ऑयल
9.लैवेंडर ऑयल जी मिचलाना कम करे
खाने से एलर्जी, गैस या किसी दवाई के दुष्प्रभाव के रूप में उल्टी या जी मिचलाना आम बात है। ऐसे में लैवेंडर ऑयल की अरोमाथेरेपी लेने से आराम मिल सकता है। शोध में पाया गया है कि यह रोज (गुलाब) एसेंशियल ऑयल की तुलना में बेहतर परिणाम देता है। इसके लिए आप लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें डिफ्यूजर में डालकर कमरे में रख सकते हैं।
10.लैवेंडर ऑयल नेचुरल परफ्यूम की तरह करे काम
लैवेंडर की प्यारी से खुशबू का इस्तेमाल परफ्यूम के रूप में भी किया जा सकता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से मूड भी ठीक रहता है और आप फ्रेश भी महसूस करते हैं। आप चाहें तो लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे अपने नहाने के पानी में भी डाल सकते हैं। चाहें तो लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें अपनी कलाई और गले के आसपास लगा सकते हैं।
11.लैवेंडर ऑयल टोनर की तरह करे इस्तेमाल
लैवेंडर ऑयल में सूदिंग इफेक्ट्स होते हैं, जो स्किन को आराम पहुंचाने में मदद करते हैं। साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ रखने में मदद कर सकते हैं। इसके इन गुणों की वजह से इसका उपयोग टोनर के रूप में किया जा सकता है।
और पढ़ें : सर्दियों में बच्चों की स्किन केयर है जरूरी, शुष्क मौसम छीन लेता है त्वचा की नमी
लैवेंडर तेल का उपयोग किस तरह किया जा सकता है?
नीचे बताए गए तरीकों से लैवेंडर ऑयल का प्रयोग किया जा सकता है-