नींद के उपाय के लिए अपनाएं लैवेंडर (Lavender)

माना जाता है कि लैवेंडर की सूदिंग स्मेल नींद को बढ़ाने के लिए उपयोगी होती है। कई शोध बताते हैं कि सोने से 30 मिनट पहले लैवेंडर ऑयल सूंघने से नींद की क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट हो सकता है। दरअसल, ऑयल की महक स्ट्रेस को कम करके व्यक्ति को रिलैक्स महसूस करने में हेल्प करती है। नेचुरल स्लीप ऐड (natural sleep aids) के रूप में लैवेंडर का इस्तेमाल अच्छी स्लीप लाने में सहायक होगा।
नींद के उपाय के लिए अपनाएं पैशन फ्लावर (Passion Flower)
पैशन फ्लावर को पैसिफ्लोरा इन्कार्नेटा (Passiflora incarnata) के नाम से भी जाना जाता है। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि पैशन फ्लावर चाय से डिप्रेशन के लक्षणों को कम किया जा सकता है। इसमें फ्लैवनॉइड एंटी-ऑक्सिडेंट (flavonoid antioxidants) होते हैं जो मानसिक बीमारियों को सही करने में कारगर है। इसके फूलों से बनाई गई चाय अवसाद, स्ट्रेस, इंसोम्निया, एंग्जाइटी जैसी तमाम परेशानियों को दूर करती है।
और पढ़ें : स्लीप कैलकुलेटर से जानें कितनी देर सोना है हेल्दी?
नींद के उपाय के लिए अपनाएं ग्लाइसिन (Glycine)
ग्लाइसिन एक तरह का एमिनो एसिड है जो नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कुछ शोध बताते हैं कि यह स्लीप पैटर्न को बेहतर बनाने में भी हेल्प कर सकता है। इसके लिए डायट में आप ग्लाइसिन से भरपूर फूड्स (जैसे-अंडे, कीवी, मछली, सेम, पालक, गोभी, केले आदि) को शामिल करें।
नींद के उपाय के लिए पिएं कैमोमाइल चाय (Chamomile Tea)
सदियों से चिंता, तनाव, डिप्रेशन और नींद की समस्या के उपचार के लिए कैमोमाइल का इस्तेमाल किया जाता रहा है। अगर आपको भी लंबे समय से नींद की समस्या हो रही है तो आप भी कैमोमाइल का चाय की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस चाय को सोने की वक्त पीने से आपकी नींद बेहतर होने लगेगे। दरअसल, कैमोमाइल में apigenin नामक एंटी-ऑक्सिडेंट होता है जो आपको आराम पहुंचाता है। एंटी-ऑक्सिडेंट्स आपकी बॉडी से जहरीले तत्व निकालने के साथ-साथ बीमारियों से भी लड़ते हैं।
एक्सरसाइज जितनी जरूरी नींद
ध्यान रखें कि अच्छी क्वालिटी की नींद ओवरऑल हेल्थ के लिए उतनी ही आवश्यक है जितना हेल्दी डायट लेना है। फिर भी, कई लोगों को सोते समय परेशानी होती है। ऐसे में अगर आप नींद के ऐसे उपाय आजमाना चाहते हैं, जो स्लीपिंग पिल्स का काम करें तो ऊपर बताए गए प्राकृतिक तरीकों को आजमाएं। इससे नींद की समस्या से काफी हद तक बचा जा सकता है। लेकिन, नींद के लिए प्राकृतिक तरीकों को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
तो अगर आप भी नींद न आने की समस्या से जूझ रहे हैं और कई तरीके आजमाने के बाद भी आपको नींद नहीं आती है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए नींद के उपाय जरूर ट्राई करें। उम्मीद है कि इस समस्या को दूर करने के लिए आपको इनमें से कोई न कोई उपाय तो फायदा करेंगे। लेकिन अगर आपको लगे कि समस्या ज्यादा बढ़ रही है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें, क्योंकि नींद न आने की समस्या बढ़ने पर इंसोम्निया की दिक्कत हो सकती है, जिसका इलाज करने में काफी समय लगता है।
आशा करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर शेयर करें।