मानसिक रोगी कुछ मामलों में हिंसक रुख अख्तियार कर सकते हैं। बदतर माहौल, असहजता, किसी चीज की चाहत, या डर की वजह से वो खुद को या दूसरों को चोट पहुंचा सकते हैं। इस बात की अधिक संभावना है जब कोई मानसिक रोगी अतीत में हिंसक रहा हो और शराब या ड्रग्स लेता हो। ऐसे लोग मानसिक बीमारी वाले किसी व्यक्ति की तुलना में हिंसक होने की अधिक संभावना रखते हैं।