मेंटल प्रॉब्लम से पीड़ित को प्यार दें
मेंटल प्रॉब्लम से जूझ रहे रोगियों को अधिक देखभाल और सहानुभूति की जरूरत होती है, लेकिन होता हमेशा इसका उल्टा है। लोग मेंटल हेल्थ से परेशान व्यक्ति को घृणा की दृष्टि से देखते हैं, इसलिए बीमार व्यक्ति से प्यार से बात करें। इस तरह वह अपनी समस्या के बारे में आपसे खुलकर बात कर सकते हैं।
मेंटल प्रॉब्लम सुलझाने के लिए शांत रहें
मेंटल प्रॉब्लम का सामना कर रहे इंसान के व्यवहार से आप कभी-कभी परेशान होकर रिएक्ट कर सकते हैं लेकिन, ऐसी स्थिति में शांत रहने की कोशिश करें।
इससे मेंटल हेल्थ की परेशानी से ग्रसित दोस्त या परिवार के सदस्य को थोड़ी शांति मिलती है और उन्हें लगता है कि वे आपसे खुलकर बात कर सकते हैं।
धैर्य रखें
हो सकता है कि आप मानसिक समस्या के रोगी को तुरंत सहायता देने के लिए उसके विचारों और भावनाओं को और ज्यादा जानना चाहते हों लेकिन इस स्थिति में थोड़ा धैर्य रखें। उनके साथ किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें। जब तक वो खुद बातें बताने के लिए तैयार न हों तब तक उन पर दबाव ना बनाएं।
और पढ़ें : बुजुर्गों को क्यों है क्रिएटिव माइंड की जरूरत? जानें रचनात्मकता को कैसे सुधारें
मेंटल प्रॉब्लम से पीड़ित के प्रति पहले से कोई धारणा न बनाएं
आप पीड़ित मित्र या परिवार के सदस्य के बारे में क्या सोचते हैं या क्या नजरिया रखते हैं? यह बात उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है। पहले से ऐसी कोई धारणा न बनाएं कि उनकी भावनाओं के पीछे क्या कारण हो सकता है या उनके लिए क्या मददगार होगा?
सोशल कॉन्टेक्ट बनाए रखें
आपके द्वारा दिए जाने वाला इमोशनल सपोर्ट रोगी को सामान्य रखने के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इसलिए दोस्तों या परिवार के अन्य लोगों को भी इसके अंतर्गत शामिल करें। जितना ज्यादा मेंटल प्रॉब्लम से जूझ रहा रोगी लोगों से मिलेगा, बात करेगा, उसका मानसिक स्वास्थ्य उतना बेहतर होगा।
दिखावा न करें
जब हम केवल दिखावे के रूप में किसी की देखभाल करके उस व्यक्ति का अटेंशन पाना चाहते हैं, तो वह व्यक्ति हमसे पूरी तरह खुद को जोड़ नहीं पाता है। यदि आप वास्तव में किसी की फिक्र करते हैं, तो वह आपके इमोशन को धीरे-धीरे समझने भी लगते हैं।
मेंटल प्रॉबल्म से पीड़ित की व्यावहारिक मदद
मानसकि समस्या से परेशान व्यक्ति की मदद करने के और भी कई तरीके हैं। मेंटल प्रॉब्लम को झेल रहे व्यक्ति के लिए आप बहुत सारी चीजें कर सकते हैं। अगर वह आपकी मदद लेने के लिए तैयार हैं तो निम्न तरीकों से आप उनकी हेल्प कर सकते हैं :
मेंटल प्रॉब्लम की जानकारी इकट्ठा करें
मानसिक समस्या से लड़ रहे रोगी की सहायता करने के लिए पहले उसकी बीमारी के बारे में अच्छे से जान लें। जानकारी के लिए आप ब्लॉग्स, वीडियोज या इंटरनेट का सहारा लें सकते हैं। आप समान अनुभव वाले अन्य लोगों से भी बात करके उनसे पूछ सकते हैं कि उन्हें ट्रीटमेंट के दौरान क्या लाभदायक लगा या किस तरह वो इस बीमारी से बाहर निकले।