किसी भी रिश्ते की बुनियाद प्यार और विश्वास पर टिकी होती है, लेकिन जब एक पार्टनर दूसरे को बात-बात पर नीचा दिखाने लगे, उसकी भावनाओं को आहत करने लगे तो रिश्तों में दरार आने लगती हैं। ऐसे रिश्तों में पार्टनर किसी तरह की शारीरिक हानि नहीं पहुंचाता है, लेकिन मेंटली टॉर्चर करता है या बात-बात पर अपशब्द कहना, ताने मारना आदि इमोशनल एब्यूज है। इसमें भले ही शरीर पर जख्म नहीं दिखते हैं, लेकिन दिल पर गहरी चोट लगती है। इमोशनल एब्यूज वैसे तो किसी भी रिश्ते में हो सकता है, लेकिन सबसे ज्यादा पति-पत्नी के रिश्तों में होता है। कहीं आप भी तो इमोशनल एब्यूज के शिकार नहीं हो रहे हैं यह जानने के लिए पढ़िए यह लेख।