माहौल को रोमांटिक बनाएं
हनीमून को और भी खुशनुमा बनाने के लिए माहौल को रोमांटिक बनाएं जैसे कपड़े को फूलों से सजाएं। कमरे में हल्के म्यूजिक का प्रबंध कराएं। ऐसा कमरा लें जहां से सनराइज़ या सनसेट दिखाई दे।
स्पा और मालिश
आजकल हर होटल में स्पा और मालिश की व्यवस्था होती है। अगर आप चाहे तो आप दोनों इनका मजा भी ले सकते हैं। इससे आप दोनों रिलैक्स महसूस करेंगे और इन पलों का आनंद ले पाएंगे।
और पढ़ें:शादी से पहले या शादी के बाद, आखिर कब ज्यादा खुश रहती हैं महिलाएं?
अपने साथी पर ही ध्यान दें
आजकल हर कोई मोबाइल फोन या लैपटॉप पर अधिक व्यस्त रहता है। ऐसे में अगर आप भी ऐसा करेंगे तो आपका हनीमून खराब होगा। कुछ दिन सब कुछ भूल कर केवल अपने पार्टनर पर ही ध्यान दें। सब कुछ भूल कर केवल एक दूसरे को ही याद रखें।
कुछ नया करें
जिस जगह पर आप जा रहें हैं, वहां पूरा दिन होटल में ही न बिताएं। बल्कि, वहां पर किसी एडवेंचर करने की कोशिश करें। हर टूरिस्ट स्पॉट कर कोई न कोई एडवेंचर अवश्य होता है जैसे पैराग्लाइडिंग, सर्फिंग, माउंटक्लाइम्बिंग आदि। भीड़भाड़ वाली जगह से दूर कुछ पल अकेले बिताएं। एक लॉग ड्राइव पर जाएं।
शावर का मजा लें
शादी के बाद की थकान को आप साथ में शावर ले कर या स्विमिंग पूल में समय बिता कर दूर कर सकते हैं। इससे न केवल आप रिलैक्स होंगे बल्कि एक-दूसरे के करीब भी आएंगे।
हनीमून के लिए टिप्स
अच्छे कपड़े पहने
कपड़ों का सामने वाले पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में हनीमून में अच्छे कपड़ों का भी महत्व है। आपके अच्छे कपड़ों में आपके अंतर्वस्त्र भी शामिल हैं। ऐसा माना जाता है कि अंतर्वस्त्र उत्तेजना को बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए ,अगर माहौल को रोमांटिक बनाना हो तो अपने कपड़ों पर ध्यान देना न भूले।
थोड़ा सब्र से काम लें
एक दूसरे को समझने और जानने की कोशिश में आप इतने भी उतावले न हो जाएं कि आपका पार्टनर असहज महसूस करे। खासतौर पर अगर आप अपने साथी को अच्छे से नहीं जानते हों। धीरे-धीरे आगे कदम बढ़ाएं, ऐसा करने से आपको संभोग में भी आसानी होगी और आप अपने पार्टनर का विश्वास भी जीत पाएंगे।
और पढ़ें: शादी में उम्र का अंतर होने के बाद भी सफल शादियां, स्टडी में हुआ खुलासा
आत्मविश्वास
अगर आप अपने साथी को अच्छे से नहीं जानते हैं, तो भी अपने आत्मविश्वास को कम न होने दें। क्योंकि आपने आत्मविश्वास से ही आप इस हनीमून को यादगार बना सकते हैं। अपने साथी को यह अवश्य बताएं कि आप उसका हाथ जिंदगी भर नहीं छोड़ेंगे।
एक्सपेरिमेंट न करें
शारीरिक संबंध बनाते समय एक्सपेरिमेंट करने से बचें। कुछ लोग सुनी-सुनाई बातों को आजमाने के चक्कर में ऐसा करते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि आप दोनों के लिए पहले भावनात्मक रूप से एक दूसरे से कनेक्ट होना आवश्यक है। इसलिए अपनी कुछ इच्छाओं को अभी बाद के लिए संभाल कर रखना ही समझदारी है।
शादी की भागदौड़ के बाद हनीमून पर जाना एक अच्छा विचार है। वहां से आकर आप फ्रेश महसूस करेंगे और अपनी आने वाले जीवन का भी अच्छे से मजा ले पाएंगे। इसके साथ ही यह वो यादें होंगी जिन्हें आप हमेशा सहेजकर रखेंगे।