और पढ़ें: योनि का रूखापन: क्या जानते हैं आप इसके कारणों के बारे में?
गालों में किस (Cheek Kiss)
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि किस (Kiss) केवल पार्टनर को नहीं दिया जाता है बल्कि आप जिससे प्यार करते हैं, उन्हें किस के माध्यम से आप अपने प्यार के बारे में बता सकते हैं। गालों में किस (Cheek Kiss) भी उन्हीं में से एक है। चिक किस युरोप में बहुत पॉपुलर है। गालों में किस फ्रेंडली ग्रीटिंग या फिर एक-दूसरे को देखकर खुश होने पर भी दिया जा सकता है। पोस्ट डेट के दौरान गालों में किस इस बात को जताता है कि आपने बहुत अच्छा समय बिताया है। अगर आप डेट पर जाने की सोच रहे हैं, तो डेट खत्म होने के बाद चिक किस करना न भूलें।
[mc4wp_form id=”183492″]
फ्रेंच किस ( French Kiss)
फ्रेंच किस के दौरान जीभ का इस्तेमाल किया जाता है। किस के दौरान लोग होठों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फ्रेंच किस मुंह को ओपन कर जीभ के माध्यम से प्यार का इजहार किया जाता है। फ्रेंच किस की शुरुआत 20वीं शताब्दी में अमेरिका में हुई थी। फ्रांसीसी लोगों ने इस किस को बेहतर ढंग से अपनाया। यही कारण है कि इस किस का नाम फ्रेंच किस पड़ गया। फ्रेंच किस को डीप किस भी कहा जाता है। धीरे-धीरे होठों को किस करते हुए पार्टनर के मुंह के अंदर अपनी जीभ ले जाएं। आप आंखें बंद करके इस किस का आनंद उठा सकते हैं।
और पढ़ें: क्या कारण हैं कि सर्दी के मौसम को सेक्स के लिए माना जाता है बेहतरीन?
गले पर किस करना (Neck Kiss)
सेक्स के दौरान गले पर किस करना आपके पार्टनर को एक्साइटमेंट के नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का काम करता है। नेक किस आपके रिलेशनशिप को स्ट्रॉन्ग करने का काम भी करता है। नेक किस को पेशिनेट और इंटिमेट किसेस में से एक माना जाता है। नेक किस का मतलब ये भी है कि आपका पार्टनर बॉडी एक्सप्लोर करने की डिमांड कर रहा है। महिलाओं में नेक को शोल्डर से जोड़ने वाला पार्ट किस के दौरान सेंसिटिव माना जाता है। वैसे आप पार्टनर को किस करने के दौरान सेंसिटिव पार्ट स्पॉट कर सकते हैं। सेक्स के दौरान नेक किस को जरूर एंजॉय करें।
सिंगल लिप किस (Single lip kiss)
सिंगल लिप किस कपल्स के बीच फेमस है। इस किस के दौरान पार्टनर के ऊपरी या निचले होंठ को किस किया जाता है। लिप को सक करना और फिर उसे हल्का सा काटना आपके पार्टनर को रोमांचित कर सकता है। सिंगल लिप किस का मतलब है कि आपका पार्टनर आपके साथ कुछ हसीन पल बिताना चाहता है।
एस्किमो किस (Eskimo Kiss)
एस्किमो किस को नोज किस भी कहते हैं। इस किस के दौरान एक नाक को दूसरी नाक में रगड़ा जाता है। नोज टिप को दूसरे नोज टिप में टच कराना प्यार की अनुभूति कराता है। एस्किमो किस फ्रेंड्स, पार्टनर या किसी करीबी के बीच किया जाता है। मां और बच्चे को बीच इस किस की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
और पढ़ें: सेक्स से लगता है डर? हो सकता है जेनोफोबिया