नए एक्सपेरिमेंट्स की बात
यदि पुरुष पार्टनर कोई नई पोजिशन ट्राई करना चाहता है, लेकिन इस बारे में फीमेल पार्टनर से बात नहीं करता तो हो सकता है, सेक्शुअल एक्ट के दौरान उन्हें परेशानी हो और उन्हें संतुष्टि भी न मिले क्योंकि महिला पार्टनर इसके लिए फिजकली और मेंटली तैयार नहीं थी। ऐसे में बहुत जरूरी है कि कोई भी नई चीज ट्राई करन से पहले पार्टनर एक-दूसरे से इस बारे में बात करके उनकी राय जान लें। क्योंकि जरूरी नहीं कि हर सेक्स पोजीशन सबके लिए कंफर्टेबल हो।
सेक्शुअल लिमिटेशन के बारे बताएं
हो सकता है कुछ सेक्शुअल फैंटेसी और एक्ट आपको पसंद नहीं आए या आप उसका एक्सपीरिएंस न करना चाहे। आपको शरीर के किसी खास हिस्से पर टच किया जाना अच्छा न लगे, तो इस बारे में पार्टनर से पहले ही बात कर लें ताकि सेक्शुअल एक्ट के बीच में पार्टनर का मूड ऑफ न हो और न ही आपको परेशानी हो।
और पढ़ें: क्या है फीमेल इजेकुलेशन (female ejaculation) का सच? जानें इससे जुड़ी सभी बातें
सेक्स टॉक रूल्स
पार्टनर से सेक्स टॉक करना चाहते हैं तो आपको इसके कुछ बेसिक नियमों की जानकारी होनी चाहिए, जो किसी किताब में नहीं लिखे, मगर एक्सपर्ट्स इसकी सलाह जरूर देते हैः
सीधे शुरू न हो जाएं
सेक्स टॉक हर कपल के लिए आसान नहीं होता, ऐसे में जरूरी नहीं कि आप बेड पर ही इस बारे में बात करें। वीकेंड पर आप अकेले किसी शांत जगह पर जाकर भी अपनी सेक्स प्रॉब्लम्स के बारे में पार्टनर से डिस्कस कर सकते हैं। सीधे मुद्दे पर आने की बजाय पहले अपनी सेक्स लाइफ की अच्छी बातों के बारे में बात करें और फिर समस्या बताएं।
एक समय में एक मुद्दा
पार्टनर से सेक्स के बारे में बात करते समय एक साथ ही कई चीजों पर बात न करें, जैसे फैमिली प्लानिंग की बात कर रही हैं तो अपनी सेक्स की पंसद-नापसंद को बीच में न लाएं। बेहतर होगा कि एक समय पर दोनों एक ही मुद्दे पर बात करें।
शिकायत नहीं सुझाव दें
यदि पार्टनर आपसे सेक्स के मुद्दे पर बात करते समय अपनी कोई समस्या शेयर करता है जैसे सेक्स के दौरान किसी तरह की परेशानी होना या उन पलों से संतुष्ट न होना तो उनसे शिकायत करने की बजाय उन्हें सलाह दें और बेड पर उनकी अच्छी बातों के बारे में उन्हें बताय इससे पार्टनर का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
और पढ़ेंः पहली बार सेक्स से पहले जान लें ये 10 बातें, हर मुश्किल होगी आसान
सेक्स टॉक से पहले ध्यान रखें कुछ बातें-
- यदि आप सेक्शुअल प्लेजर बढ़ाना चाहते हैं तो किसी रोमांटिक मूवी का कोई डायलॉग बोलकर अपनी बात शुरू कर सकते हैं।
- पार्टनर की बातों को सिर्फ सुने ही नहीं, उनकी बात माने भी।
- यदि किसी बात के लिए पार्टनर राजी नहीं है, तो जबरदस्ती न करें।
- यदि फीमेल पार्टनर कुछ कहने से हिचक रही है, तो उसका हौसला बढ़ाएं।
- दोनों पार्टनर को एक-दूसरे की भावनाओं की रिस्पेक्ट करनी चाहिए।