अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाए रखन के लिए न सिर्फ बेड पर बल्कि यूं ही कभी किचन में काम करते हुए, तो कभी लैपटॉप पर कुछ करते समय पार्टनर को प्यार जताएं। यह प्यार एक जादू की झप्पी या किस के रूप में हो सकता है, लेकिन साथ ही सेक्सुअल लाइफ को एडवेंचर्स बनाना जरूरी है तो इसके लिए शॉवर सेक्स और स्टैंडिंग सेक्स ट्राई कर सकते हैं। स्टैंडिंग सेक्स पोजिशन सबके लिए आसान नहीं होती है, खासतौर पर यदि दोनों में से किसी एक पार्टनर का वजन बहुत अधिक है या उनकी बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं है तो यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपके साथ यदि ऐसी कोई परेशानी नहीं है और अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइस अप करना चाहते हैं तो यह पोजशन ट्राई कर सकते हैं, मगर एहतियात के साथ।
कब न ट्राई करें स्टैंडिग सेक्स पोजिशन
वज़न ज़्यादा है- यदि दोनों कपल ओवरवेट हैं या दोनों में से कोई एक ओवरवेट है तो ऐसे में उन्हें स्टैंडिंग पोजिशन से परहेज ही करना चाहिए, क्योंकि यह उनके लिए खतरनाक हो सकता है।
बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं है- स्टैंडिंग सेक्स को एंजॉय करने के लिए कपल्स की बॉडी फ्लेसिबल होनी चाहिए, क्योंकि यदि बॉडी फ्लेक्सिबल नहीं होगी तो आपके गिरने या चोट लगने की संभावना रहती है। साथ ही फ्लेक्सिबल बॉडी न होने पर आपका पूरा ध्यान बस खुद को एडजस्ट करने में ही लगा रहेगा और आप प्यार के उन खास पलों का आनंद नहीं ले पाएंगे।
कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं- यदि दोनों ही पार्टनर को स्टैंडिग सेक्स पोजिशन कंफर्टेबल नहीं लगता है, तो उन्हें यह बिल्कुल ट्राई नहीं करना चाहिए, क्योंकि जिस चीज़ को आप आसानी से एक कर नहीं पा रहे हैं उसका आनंद कभी नहीं ले पाएंगे।
एक पार्टनर असहज है- यदि पुरुष पार्टनर स्टैंडिंग सेक्स एंजॉय करना चाहता है, लेकिन महिला पार्टनर सहज नहीं है, तो ऐसे में कपल्स को इस पोजिशन से परहेज करना चाहिए, क्योंकि सेक्सुअल सैटिस्फैक्शन के लिए सेक्स में दोनों की मर्जी और खुशी शामिल होना आवश्यक है।
और पढ़ें: कैसे करें सेक्स की पहल : फर्स्ट टाइम इंटिमेसी टिप्स
स्टैंडिंग सेक्स टिप्स
स्टैंडिंग सेक्स करते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी सेक्स लाइफ में रोमांच का तड़का लगा सकते हैं।
कमरा साफ कर दें
जिस कमरे में आप स्टैंडिग सेक्स का प्लान बना रहे हैं, सबसे पहले तो वहां जमीन पर पड़ी सभी चीजों को हटा दें ताकि गलती से गिरने पर आप दोनों में से किसी को चोट न लगें या कभी पैशन में आकर जमीन पर लेटने का मन हो तो किसी सामान के बीच में आने से मूड खराब न हो जाए इसलिए कमरे को क्लियर कर दें और वहां से सभी खतरनाक सामान हटा दें।