और पढ़ें: योग सेक्स : योगासन जो आपकी सेक्स लाइफ को बनायेंगे मजबूत
डॉगी स्टाइल सेक्स को लेकर हमने कुछ महिलाओं से बात की, जानते हैं क्या है उनकी राय:
डॉगी स्टाइल सेक्स के बारे में बात करते वक्त पूजा वर्मा ने हमें बताया कि यदि किसी को डॉगी स्टाइल सेक्स नहीं पसंद तो उसे दोबारा इस पर सोचने की जरूरत है। यह सबसे इंटीमेट पुजिशन तो नहीं है, क्योंकि इसमें आप खुद को अपने पार्टनर से दूर पाते हो और न ही यह आरामदायक पुजिशन है क्योंकि इसमें आपको अपने पैरों और हाथों पर रहना होता है। लेकिन अगर इस पुजिशन को सही तरीके से किया जाए तो महिलाएं इसमें सबसे ज्यादा चरमसुख पाती हैं। वंदना शर्मा कहती हैं कि डॉगी स्टाइल पुजिशन उनकी फेवरेट हैं। उन्हें इसमें सबसे अच्छा फील होता है। दिल्ली की किरन दत्ता कहती हैं कि उन्हें इस पुजिशन में बिल्कुल कंफर्टेबल फील नहीं होता है। उन्होंने एक बार इसे ट्राय किया था। जिसके बाद वह कई घंटों तक वॉशरूम में रोई थीं।
और पढ़ें: शादी के बाद सेक्स में कैसे लगाएं तड़का, जानें
डॉगी स्टाइल सेक्स करते वक्त कपल्स को सावधानी बरतनी चाहिए। इसमें मेल पार्टनर को चोट भी लग सकती है। हाल ही में द जर्नल ऑफ इंपेटेंस रिसर्च द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार डॉगी स्टाइल पुजिशन में सेक्स करने से पेनाइल फ्रैक्चर (penile fracture) होने का खतरा रहता है। इस शोध के अनुसार 41% पेनाइल फ्रैक्चर के मामले इस पुजिशन में सेक्स के कारण थे।
हैलो स्वास्थ्य आपको किसी भी तरह की मेडिकल सलाह नहीं प्रदान करता है। कैसे करें सेक्स सेजुड़े किसी भी मुद्दे पर अगर आपका कोई सवाल है, तो कृपया इस बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें।