और पढ़ें: एलजीबीटीक्यू सेक्स गाइड, एलजीबीटी सेक्स के बारे में जानें सबकुछ
पार्टनर के साथ बात करना है जरूरी
रफ सेक्स का मतलब सिर्फ ऑर्गेज्म या पार्टनर की आह, ऊह की आवाजे निकालना नहीं होता है। कुछ भी करने से पहले आपको बाते करनी होंगी। आपको पार्टनर से इस पर बात करनी चाहिए कि वो किन चीजों को एक्सप्लोर करना चाहती हैं। जब आप लोग रफ सेक्स कर रहे हो तो आप अपनी पार्टनर से पूछ सकते हैं कि वह कितना डीप चाहती हैं। आप लोग इसके लिए कोड वर्ड्स बना सकते हैं। जैसे यदि आपका पार्टनर आपको स्लो करना चाहती है तो वो ‘यैलो’ वर्ड बोलेंगी। यदि वो बताना चाहती हैं कि आप पीक पर हो और आप वहीं रूक जाएं तो इसके लिए वो ‘रेड’ वर्ड बोलेंगी। इस तरह से आप लोग कोड वर्ड सेट कर सकते हैं।
इन बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी
जो चीजें आप पोर्न में देखते हैं यह जरूरी नहीं है कि आप भी वीडियो जितना एंजॉय करें। इसलिए कुछ भी देखकर उसको कॉपी करने की चाह में गड़बड़ न करें। अपने पार्टनर से पूरे सीन के दौरान कम्यूनिकेट करना बहुत जरूरी होता है। आप उनसे पूछें कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत तो नहीं हो रही?, क्या हम इससे आगे बढ़ें? जैसा तुमने सोचा था क्या वैसा ही तुम महसूस कर रही हो? क्या तुम्हे अच्छा महसूस हो रहा है? आगे तुम क्या चाहती हो?। रफ सेक्स एक ऐसी एक्टिविटी है, जिसमें आपको अपने पार्टनर का हर स्टेप पर ध्यान रखना होगा। इन सवालों को पूछने के अलावा भी आपको चेहरे के हाव-भाव से समझना होगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है। आप दोबारा भी इसे कर सकते हैं। जहां आपका पार्टनर आपको रूकने के लिए बोलें वहीं रूक जाएं। ये नहीं सोचें कि पूरा होने पर ही आप रूकेंगे। ऐसा न सोचें कि यही वो समय है और दोबारा ऐसा नहीं होगा। आप अपनी खुशी के साथ पार्टनर की खुशी का भी बराबर ध्यान रखें।
और पढ़ें: चरम सुख के साथ ऑर्गेज्म के शारिरिक और मानसिक फायदे
दोबारा करने से पहले पार्टनर से जरूर करें इस पर चर्चा
ऐसा न सोचें कि आप दोनों ने बराबर एंजॉय किया। जो चीजें उन्हें नहीं पसंद आई वो जानने की कोशिश करें। जिससे आप दोबारा करते वक्त उन बातों पर ध्यान रखें। दूसरा राउंड शुरू करने से पहले अपने पार्टनर से निम्न सवालों के बारे में पूछें:
- तुम्हें कैसा अनुभव हुआ?
- अगर हम फिर से ऐसा करते हैं तो तुम उसमें क्या बदलाव करना चाहोगी?
- कब कब तुमने सबसे ज्यादा एंजॉय किया?
- कब कब तुम्हें अच्छा महसूस नहीं हुआ?
- तुम्हारी एक्सपेक्टेशन क्या थी और यह उससे कैसे अलग था?