कपड़ों का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। कपड़े ऐसे चुनें, जिन्हें देखकर आपके पार्टनर का दिल मचल जाए। इसके साथ यह भी याद रखें कि पार्टनर के सामने न्यूड होने पर जब कपड़े उतारें, तो अंदर के कपड़े रोमांच को समाप्त न करें। इसलिए थौंग, बिकनी या अन्य तरह के सेक्सी कपड़ों का चुनाव कर सकती हैं।
फिगर की चिंता छोड़ दें
अक्सर महिलाएं अपने फिगर को लेकर चिंता में रहती हैं। साइज सही नहीं है या वजन बढ़ा हुआ है, तो वह सेक्स लाइफ में कपड़े उतारना कम ही पसंद करती हैं ताकि उनके पार्टनर की नजर उनके साइज पर न जाए। यह धारणा बिल्कुल गलत है आपका पार्टनर आपके साथ इसलिए नहीं है कि उसने आपके बढ़ते वजन को नहीं देखा है। वह आपसे प्यार करते हैं इसलिए ही वह आपके साथ हैं। अपने साइज या फिगर की चिंता को पीछे छोड़िए और पार्टनर के सामने न्यूड होने से न कतराएं। हो सकता है आपका यह अंदाज आपके पार्टनर को भा जाए? हमेशा ध्यान रखें कि अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है, तो उसे आपके शरीर की बनावट व दिखावट से कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। आप उसे हर लुक व शरीर के साथ खूबसूरत ही नजर आएंगी। इसलिए बॉडी शेमिंग के डर से अपने इन पलों को बेकार न होने दें।
स्ट्रेच मार्क्स
यह भी बॉडी शेमिंग का एक कारण कहा जा सकता है। लेकिन आपको यह समझना होगा कि स्ट्रेच मार्क्स होना काफी सामान्य बात है। चाहे पुरुष हों या महिला, उनके शरीर पर स्ट्रेच मार्क्स होना काफी आम है। प्यूबर्टी आने से या फिर अचानक वजन बढ़ने या घटने के कारण ये स्ट्रेच मार्क्स आ जाते हैं। वहीं, कुछ महिलाएं प्रेग्नेंसी के बाद स्ट्रेच मार्क्स आने के कारण अपने पार्टनर के सामने न्यूड नहीं हो पाती। लेकिन हम यहां भी आपको यही कहेंगे कि आपके पार्टनर को इससे सच में कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, अगर आपका पार्टनर सच में इन बातों के कारण प्रभावित होता है, तो उसे अपनी सोच में बदलाव की जरूरत है।
कुछ मूव जरूर सीखें
आप प्रॉफेशनल पोल डांसर तो नहीं बन सकती हैं, यह सच है। इसकी कोशिश भी ना करें, क्योंकि ऐसा करना गलत साबित हो सकता है। मगर पार्टनर को अपने सेक्सी मूव से रिझाने की कोशिश करें। इसके लिए थोड़ी प्रैक्टिस करने की जरूरत है और आजकल की डिजिटल दुनिया में यह मूव आप इंटरनेट से घर बैठे ही सीख सकती हैं। चाहें तो पार्टनर के सामने न्यूड होने के लिए इन मूव का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
और पढ़ें: अब वो कॉन्डोम के लिए खुद कहेंगे हां, जरा उन्हें भी ये आर्टिकल पढ़ाइए
माहौल बनाएं
चमचमाती रोशनी में सेक्स करना हो या पार्टनर के सामने न्यूड होना हो, हर किसी को थोड़ा अटपटा लग सकता है। इसलिए कोशिश करें कि कमरे में रोशनी तो हो पर रोमांच बढ़ाने वाली, पढ़ाई करने वाली नहीं। रोमैंटिक म्यूजिक, कैंडल, लाइटिंग और खुशबू भरे कमरे में लव मेकिंग का खुमार और बढ़ जाता है। इसलिए कमरे के वातावरण को प्यार- मोहब्बत व सेक्स के अनुकूल ही रखें।
नये तरीके अपना सकती हैं
सेक्स लाइफ को रोमांचक बनाने के लिए कुछ नये तरीके अपनाएं। चाहें तो पूल सेक्स, वॉटर सेक्स या शावर सेक्स को अपना सकते हैं। हां किसी भी तरह के नए तरीके को अपनाने से पहले उसकी सेफ्टी गाइडलाइंस को जरूर जान लें। नये तरीकों में आप कई फैंटेसी भी ट्राय कर सकती हैं, अगर आपकी या आपके पार्टनर की कुछ हैं तो… लेकिन उसके लिए आपको अपने पार्टनर से बातचीत करनी पड़ेगी और एक-दूसरे के कंफर्ट का भी ध्यान रखना होगा। आप होटल सेक्स, बीच सेक्स, कैंप सेक्स, रोल प्ले, लॉन्ग ड्राइव के बाद रूम पर वापिस आकर सेक्स करना आदि कई आडियाज को अपना सकती हैं। याद रखें कि आपको बस कुछ जानकारी की जरूरत होगी, जो कि हैलो स्वास्थ्य आपको अच्छी तरह से उपलब्ध करवा रहा है।
अलग-अलग पुजिशन करें ट्राय
सेक्स लाइफ में एक-दो पुजिशन के साथ ही अधिकतर लोग अपने जिंदगी गुजार देते हैं और यह बस काम निपटाने जैसा ही हो जाता है। इसलिए अलग-अलग तरह के सेक्स पुजिशन को ट्राय करें। कामसूत्र में ही 64 कलाएं बताई गई हैं। आप चाहें तो हर रोज एक नयी पुजिशन को अपनाएं।
लोटस सेक्स पुजिशन- सेक्स लाइफ में इंटीमेसी का तड़का लगाने के लिए लोटस सेक्स पुजिशन एकदम कारगर टिप है। यह आपकी बोरिंग सेक्स लाइफ में ऐसा तड़का लगाएगी कि आप रोजाना इसको ट्राय करेंगी। इस पुजिशन में दोनों पार्टनर का शरीर एक-दूसरे से रब होता है और पूरी प्रॉसेस स्लो होती है। इसमें आप एक-दूसरे से इमोशनली भी कनेक्ट हो पाते हैं। इस पुजिशन को ट्राय करने के लिए मेल पार्टनर क्रॉस-लेग करके मैट या जमीन पर बैठ जाता है, जिसके बाद फीमेल पार्टनर उसकी तरफ मुंह करके उसकी गोद में बैठती है और अपने दोनों पैर पार्टनर की कमर पर बांध लेती हैं।