कहा जाता है कि आंखें भी दिल की जुबां होती हैं। ऐसे में सेक्स के बाद रोमांस के लिए कभी-कभी, एक-दूसरे की आंखों में गहराई से देखने से भी आप रोमैंटिक हो सकते हैं। सेक्स के बाद एक-दूसरे से अलग न होकर थोड़ी देर तक आप बस एक दूसरे की आंखों में प्यार से देखें। ऐसा करने से रोमैंस का मजा बेशक दोगुना हो जाएगा।
और पढ़ें: सेक्शुअल अट्रैक्शन या रोमांटिक अट्रैक्शन : दोनों के बीच फर्क समझें
एक साथ खाना खाएं
सेक्स के बाद आप काफी थक जाते हैं और ऐसे में आपको भूख लगना लाजमी है। एक अच्छे सेक्स सेशन के बाद आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खाना एंजॉय कर सकते हैं। एक साथ खाना खाने से पार्टनर्स भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से जुड़ते हैं।
निकल जाएं एक वॉक पर

सेक्स के बाद रोमांस के तौर पर आप पार्टनर के साथ एक छोटी-सी वॉक पर भी जा सकते हैं। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छत पर या घर के बाहर थोड़ी देर टहलना बेहद ही रोमांटिक हो सकता है।
कहीं आप ऐसा तो नहीं करते?
अक्सर कपल्स सेक्स के तुरंत बाद एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सो जाते हैं, जिससे रोमैंस में कहीं न कहीं कमी आ जाती है। रोमैंस को बरकरार रखने के लिए और इन मोमेंट्स को और भी ज्यादा एंजॉय करने के लिए जरूरी है कि ऊपर लिखी बातों को फॉलो किया जाए। सेक्स के बाद रोमांस के लिए की गई इन रोमैंटिक एक्टिविटीज से लाइफ में खुशियां तो आएंगी ही साथ ही आप बेहद एक्टिव भी महसूस करेंगे।
सेक्स के बाद रोमैंस को आफ्टर प्ले कहा जाता है। ऑफ्टर प्ले के कई फायदे भी हैं आइए जानते हैं इनके बारे में।
सेक्स के बाद रोमैंस है अगले सेक्स की गारंटी
सेक्स के बाद अक्सर पुरुषों में यह आदत देखी जाती है कि वह एक कोने में जाकर सो जाते हैं। ऐसा करने से महिला पार्टनर को लगता है कि वह पुरुष के लिए बस ऑर्गैज्म का जरिया मात्र है। यदि यही रूटीन बना रहे तो महिला पार्टनर में सेक्स में दिलचस्पी समाप्त होने लगती है। जाहिर है आप ऐसा नहीं करना चाहेंगे। कोशिश करें कि आफ्टरप्ले को अपने सेक्स का हिस्सा बना लें। इससे आप और आपका पार्टनर दोनों सेक्स को ज्यादा एंजॉय करेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ कैन्सस की एक स्टडी में पाया गया कि कि महिलाएं सेक्स से ज्यादा फोरप्ले और आफ्टरप्ले को एंजॉय करती हैं। इसलिए अगली बार के सेक्स को एंजॉय करने से पहले ही तैयारी कर लें।
और पढ़ें: ड्राई ऑर्गैज्म : क्यों कुछ पुरुषों को होती है ऑर्गैज्म में दिक्कत?
रिश्ता होता है मजबूत
सेक्स कोई काम नहीं है कि निपटाना है। यह संबंधों को गहरा करने और प्यार का इजहार करने का तरीका है। सेक्स से पहले यानी फोरप्ले के साथ ही आफ्टरप्ले पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। यदि आप महिला पार्टनर को आफ्टरप्ले से संतुष्ट कर पाते हैं, तो यह आपके प्यार का सबूत होता है। महिलाएं सेक्स से ज्यादा इस बात पर गौर करती हैं कि सेक्स के बाद आप उनकी कितनी परवाह करते हैं। आफ्टरप्ले शारीरिक से ज्यादा भावनात्मक होता है। आफ्टरप्ले का आपके रिश्ते पर एक सकारात्मक असर पड़ता है।
जाहिर होती है महत्वता
एक महिला के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि उसका पार्टनर उसे तवज्जो दे। यदि आप उनसे बातचीत करें, तो इस वक्त वह इमोशनल होकर आपसे कई बातें शेयर करती हैं। इसके साथ ही वह यह उम्मीद भी करती हैं कि आप उनकी बातों पर पूरा ध्यान दें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो महिलाओं को यकीन हो जाता है कि आपकी जिंदगी में उनकी महत्ता है।
कहा जाता है कि पुरुष सेक्स के बाद जल्दी रिलेक्स हो जाते हैं, लेकिन महिलाओं को कूल होने या रिलेक्स होने में समय लगता है। यदि आप अपनी महिला पार्टनर को रिलेक्स करना चाहते हैं, तो आफ्टरप्ले इसमें भी कारगर हो सकता है। महिलाएं सेक्स के बाद भी पार्टनर से इंटीमेसी या नजदीकियां बनाए रखना चाहती हैं। ऐसे में आफ्टरप्ले महिलाओं की इंटीमेसी की जरूरत के प्रति सम्मान के तौर पर भी देखा जा सकता है।
हमें उम्मीद है कि सेक्स के बाद रोमैंस करने की जरूरत आपको पता चल गई होगी और इससे संबंधित आपके अधिकतर सवालों के जवाब मिल गए होंगे। एक बात ध्यान रखें कि सेक्स बेशक शारीरिक जरूरत है, लेकिन उसके लिए आपका भावनात्मक संबंध होना भी जरूरी है। अगर आपको आफ्टरप्ले के बारे में कोई अन्य शंका या सवाल है, तो ‘हैलो स्वास्थ्य’ पर मौजूद अन्य आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं या फिर किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।