- ब्लॉक्ड स्पर्म डक्ट
- सेमिनल वेसिकल रूकावट
- जन्मजात (जन्म के समय विद्यमान) प्रजनन प्रणाली की असामान्यताएं
- उच्च रक्तचाप के लिए कुछ दवाएं
- प्रोस्टेटिक इनलार्जमेंट
- मूड डिसऑर्डर
- रीड़ की हड्डी में चोट
आपको किन स्थितियों में लेनी चाहिए डॉक्टर की सलाह?
ड्राय ऑर्गैज्म की समस्या, सही खानपान और सेहतमंद आदतों से दूर की जा सकती है। हालांकि, यह कभी-कभी ही गंभीर मामला बन सकता है लेकिन, अगर आपको ड्राय ऑर्गैज्म से जुड़े किसी भी समस्या के लक्षण दिखाई दें, तो इसे नजरअंदाज न करें। जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से इसके बारे में बात करें।
उदाहरण के तौर पर, अगर आप टेम्सुलोसिन (Tamsulosin) दवा का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ड्राय ऑर्गैज्म की समस्या हो सकती है। दवा का उपयोग बंद करने के बाद, आपकी स्खलन करने की क्षमता सामान्य रूप से वापस आनी चाहिए। अगर ड्राय ऑर्गैज्म सिच्युएशनल हैं और मनोवैज्ञानिक तनाव से संबंधित हैं, तो काउंसलिंग आपकी समस्याओं को ठीक करने में मददगार हो सकती है। अगर आपके ड्राय ऑर्गैज्म शीघ्रपतन के कारण होते हैं, तो आपका डॉक्टर चरमोत्कर्ष के दौरान मूत्राशय की गर्दन की मांसपेशियों को बंद रखने में मदद करने के लिए आपके दवा की सलाह दे सकते हैं।
और पढ़ें : पुरुष इन 6 तरीकों से महिला साथी को पहुंचा सकते हैं महिला ऑर्गेज्म तक
ड्राय ऑर्गैज्म (Dry Orgasm) में क्या खाएं? जानिए एक्सपर्ट की राय
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शरयु माकणीकर, जो काउंसलिंग भी करती हैं, उन्होंनें हैलो स्वास्थ्य के फॉलोवर्स के लिए डायट शेयर किया है। उनका कहना है कि ऐसे पुरुष जिन्हें ड्राय ऑर्गैज्म की समस्या है, वो अपने भोजन में प्याज, बेरीज, हरी सब्जियां और डार्क चॉकलेट शामिल कर सकते हैं। क्योंकि, इन सभी खाद्य पदार्थों में वीर्यवर्धक गुण पाए जाते हैं। प्याज में सल्फर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो एंटीऑक्सिडेंट को बढ़ाता है। साथ ही, यह पुरुषों में फर्टिलिटी को भी बढ़ाता है।
जानिए ड्राय ऑर्गैज्म का आपकी सेक्स लाइफ पर प्रभाव (Dry Orgasm And Sex Life)

इसमें कोई दोराय नहीं कि इसकी समस्या आपकी प्रजनन क्षमता के लिए नुकसानदेह हो सकती है। अगर पिता बनने की योजना है और इसके लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर की मदद आवश्यक हो सकती है। इस समस्या के निदान के लिए, डॉक्टर आपका उपचार वाइब्रेटर थेरिपी के जरिए कर सकते हैं।