शीघ्रपतन एक मजबूत रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है। हालांकि, शीघ्रपतन की समस्या का घरेलू इलाज इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए काफी हो सकता है। आमतौर पर इसकी समस्या पुरुषों मे देखी जाती है। इसकी समस्या तब होती है, जब संभोग के समय चरम आनंद पर पहुंचने से पहले ही पुरुष का स्पर्म निकल जाता है।