backup og meta

Health Benefits of Ashwagandha: अश्वगंधा के फायदे एंव नुकसान क्या हैं?


Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/08/2021

Health Benefits of Ashwagandha: अश्वगंधा के फायदे एंव नुकसान क्या हैं?

अश्वगंधा का परिचय (Use Of Ashwagandha In Hindi)

अश्वगंधा (Ashwagandha) का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है?

अश्वगंधा (Ashwagandha) एक पौधा है। इसकी जड़ों और बीजों का उपयोग दवा बनाने के लिए किया जाता है। यह आमतौर पर निम्नलिखित बीमारियों के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है:

  • गठिया
  • चिंता (एंग्जायटी)
  • नींद न आना (अनिद्रा)
  • ट्यूमर होने पर
  • टीबी की बीमारी
  • अस्थमा की समस्या
  • ल्यूकोडर्मा (एक ऐसी समस्या जिसमें त्वचा पर सफेद दाग पड़ जाते हैं)
  • ब्रोंकाइटिस
  • पीठ दर्द
  • फाइब्रोमियाल्जिया
  • पीरियड से जुड़ी समस्या
  • हिचकी आना
  • लिवर से जुड़ी क्रोनिक बीमारियां
  • पुरुषों और महिलाओं में प्रजनन संबंधी समस्याएं
  • यौन इच्छा में कमी
  • कुछ लोग इसका उपयोग सोचने की क्षमता में सुधार, दर्द और सूजन को कम करने और बढ़ती उम्र के प्रभाव को रोकने के लिए करते हैं।अश्वगंधा (Ashwagandha) का उपयोग एडाप्टोजेन के रूप में शरीर को रोजमर्रा के तनाव से बचाने और सामान्य टॉनिक की तरह भी किया जाता है। इसके अलावा इसको त्वचा पर घावों, पीठ दर्द और एकतरफा पक्षाघात (हेमिप्लेजिया) के इलाज के लिए लगाया जाता है।

    और पढ़ें : Caffeine : कैफीन क्या है?

    अश्वगंधा (Ashwagandha) कैसे काम करता है?

    अश्वगंधा (Ashwagandha) कैसे काम करता है और शरीर के अंदर क्या प्रभाव डालता है इससे जुड़े पर्याप्त शोध मौजूद नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी हर्बल विशेषज्ञ या डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि, कुछ अध्ययन बताते हैं कि:

    • अश्वगंधा (Ashwagandha) इंसुलिन के स्राव और संवेदनशीलता को प्रभावित करता है, जिसके कारण ब्लड शुगर का स्तर कम हो सकता है।
    • यह ट्यूमर कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद करता है और कई प्रकार के कैंसर से लड़ने में प्रभावी हो सकता है।
    • अश्वगंधा (Ashwagandha) सप्लीमेंट तनाव से पीड़ित व्यक्तियों में कॉर्टिसोल से स्तर को कम करने में मदद करता है।
    • अध्ययन में पाया गया है कि अश्वगंधा (Ashwagandha) पशुओं और इंसानों दोनों में तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है।
    • उपलब्ध शोध बताते हैं कि अश्वगंधा (Ashwagandha) गंभीर अवसाद को कम करने में भी मदद कर सकता है।
    • टेस्टोस्टेरोन के लिए अश्वगंधा एक संजीवनी है। यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है और पुरुषों में शुक्राणु की गुणवत्ता और प्रजनन क्षमता को भी बढ़ाने में सहायक होता है।
    • यह जड़ी बूटी मांसपेशियों में वृद्धि, शरीर में वसा को कम करने और पुरुषों में ताकत बढ़ाने में मदद करती है।
    • यह प्राकृतिक रूप से कोशिकाओं को नष्ट करने की गतिविधि को बढ़ाता है साथ ही सूजन को कम करने में मदद करता है।
    • यह कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को कम करके हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद करता है।
    • यह सप्लिमेंट मस्तिष्क की क्रिया, स्मृति, प्रतिक्रिया समय और कार्यों को करने की क्षमता में सुधार करने में मदद करता है।
    • अश्वगंधा (Ashwagandha) सप्लीमेंट का इस्तेमाल सभी लोग नहीं कर सकते हैं। कुछ लोगों को इससे एलर्जी की समस्या हो सकती है। बिन विशेषज्ञ की जानकारी के इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

    और पढ़ें : Bay: तेज पत्ता क्या है?

    सावधानियां एवं चेतावनी

    अश्वगंधा (Ashwagandha) के सेवन से पहले मुझे इसके बारे में क्या-क्या जानकारी होनी चाहिए?

    अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट या हर्बलिस्ट से परामर्श लें, यदि:

    •  यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप गर्भवती होती हैं या बच्चे को स्तनपान करा रही होती हैं तो इस दौरान आपको डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाओं का सेवन करना चाहिए।
    • आप कोई अन्य दवा ले रहे हों। इसमें आपके द्वारा ली जा रही कोई भी दवा शामिल हो सकती है, जो आप डॉक्टर से पूछे बिना ही ले रहे हों।
    • आपको अश्वगंधा (Ashwagandha) या अन्य दवाओं या अन्य जड़ी-बूटियों के किसी भी पदार्थ से एलर्जी है।
    • आपको कोई अन्य बीमारी, विकार या स्वास्थ्य समस्याएं हैं।
    • आपको पहले से ही कुछ चीजों से एलर्जी हो, जैसे कि खाद्य पदार्थ, डाई, प्रिजर्वेटिव या जानवर आदि से।

    हर्बल सप्लीमेंट के उपयोग से जुड़े नियम, दवाओं के नियमों जितने सख्त नहीं होते हैं। इनकी उपयोगिता और सुरक्षा से जुड़े नियमों के लिए अभी और शोध की जरूरत है। इस हर्बल सप्लीमेंट के इस्तेमाल से पहले इसके फायदे और नुकसान की तुलना करना जरूरी है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए किसी हर्बल विशेषज्ञ या आयुर्वेदिक डॉक्टर से संपर्क करें।

    अश्वगंधा (Ashwagandha) का सेवन करना कितना सुरक्षित है?

    यह ज्यादातर लोगों के लिए एक सुरक्षित सप्लीमेंट है।

    गर्भावस्था और स्तनपान:

    गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान अश्वगंधा (Ashwagandha) का उपयोग करना सही नहीं है। इस दौरान खुद को सुरक्षित रखें और इसके उपयोग से बचें।

    और पढ़ें : Jiaogulan: जागुलन क्या है?

    अश्वगंधा के साइड इफ़ेक्ट (Ashwagandha Side effect In Hindi)

    अश्वगंधा (Ashwagandha) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    अश्वगंधा (Ashwagandha) की अधिक खुराक लेने से पेट खराब, दस्त की समस्या और उल्टी हो सकती है। हालांकि, हर किसी को ये साइड इफेक्ट हों ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। अगर इसके सेवन से आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं, तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

    और पढ़ें- दूर्वा (दूब) घास के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Durva Grass (Bermuda grass)

    अश्वगंधा का प्रभाव (Ashwagandha effects in Hindi)

    अश्वगंधा (Ashwagandha) के सेवन से नीचे बताई गई बीमारियों पर प्रभाव पड़ सकता है :

    इन दवाइयों के असर को भी प्रभावित कर सकता है अश्वगंधा

    • इसका सेवन प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए किया जाता है। अश्वगंधा (Ashwagandha) को दवाओं के साथ लेने से प्रतिरक्षा प्रणाली में कमी से इन दवाओं की प्रभावशीलता कम हो सकती है।
    • इन दवाओं में अजैथिओप्रिन (इमुरान), बेसिलिक्सीमाब (सिम्यूलेक्ट), साइक्लोस्पोरिन (न्यूरॉल, सैंडिम्यून), डेक्लिज़ुमैब (जेनपैक्स), म्यूरोमोनैब-सीडी 3 (ओकेटी 3, ऑर्थोक्लोन ओकेटी 3), माइकोफेनोलेट (सेलसेप्ट), टैक्रोलिमस (एफके 506 प्रोग्राफ), सिलोलिमस (रैपैम्यून), प्रेन्डिसोन (डेल्टासोन, ओरासोन), कॉर्टिकोस्टीरॉयड (ग्लूकोकॉर्टिकॉयड) एवं अन्य दवाएं शामिल हैं।
    • पेनकिलर दवाएं (बेंजोडायजेपाइन): इसके सेवन से नींद और सुस्ती आ सकती है। इन दर्दनाशक दवाओं में क्लोनाजेपैम (क्लोनोपिन), डायजेपाम (वेलियम), लॉराजेपम (एटिवन) और अन्य शामिल हैं।
    • थायराइड की दवाएं
    • ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाएं।

    यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लीमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    और पढ़ें :Grains of paradise : स्वर्ग का अनाज क्या है?

    अश्वगंधा की खुराक (Ashwagandha Doses In Hindi)

    आमतौर पर कितनी मात्रा में अश्वगंधा (Ashwagandha) खाना चाहिए?

    हालांकि, अश्वगंधा (Ashwagandha) ज्यादातर लोगों के लिए सुरक्षित है, लेकिन कुछ व्यक्तियों को इसका उपयोग तब तक नहीं करना चाहिए जब तक कि डॉक्टर ऐसा करने के लिए न कहें।

    दिन में एक या दो बार 450 से 500 मिलीग्राम इसका सेवन किया जा सकता है।

    अश्वगंधा (Ashwagandha) किन रूपों में उपलब्ध है?

    यह हर्बल सप्लीमेंट निम्न रुपों में उपलब्ध है-

    • कैप्सूल

    उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से जानकारी जरूर लें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।


    Anoop Singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 24/08/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement