”कॉन्डोम और सेक्स, दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं” यह कहना अब गलत नहीं माना जा सकता है। दरअसल, कॉन्डोम का जिक्र होते ही सेक्स का ख्याल आता है और सेक्स की बात करते हैं, तो कॉन्डोम का उपयोग कैसे करें यह जानना बहुत जरूरी होता है।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
”कॉन्डोम और सेक्स, दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं” यह कहना अब गलत नहीं माना जा सकता है। दरअसल, कॉन्डोम का जिक्र होते ही सेक्स का ख्याल आता है और सेक्स की बात करते हैं, तो कॉन्डोम का उपयोग कैसे करें यह जानना बहुत जरूरी होता है।
सेक्स के दौरान कॉन्डोम का उपयोग कैसे करें, इसका ध्यान रखना इसलिए भी बहुत जरूरी है कि यह अनचाहे गर्भ से सुरक्षित रखता है। साथ ही, कॉन्डोम का उपयोग करने से यौन जनित रोगों से भी सुरक्षित रहा जा सकता है। हालांकि, सेक्स के दौरान कॉन्डोम का उपयोग पूरी तरह से तभी सुरक्षित हो सकता है, जब कॉन्डोम का सही इस्तेमाल किया जाए। अगर कॉन्डोम के इस्तेमाल में जरा भी चूक की जाए, तो यह कई समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
और पढ़ें: कैसे करें सेक्स की पहल: फर्स्ट टाइम इंटिमेसी टिप्स
और पढ़ें: कॉन्डोम के साथ ओरल सेक्स करना कितना सुरक्षित है, जानिए इस आर्टिकल में
सही कॉन्डोम का इस्तेमाल करना आनंदमय संभोग के लिए बेहद जरूरी होता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि हर प्रकार के कॉन्डोम से सामान्य परिणाम ही आते हैं। जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है। अपने लिए बेस्ट कॉन्डोम का ऐसे करें चयन –
और पढ़ें: Quiz : सेक्स, जेंडर और LGBT को लेकर मन में कई सवाल लेकिन हिचकिचाहट में किससे पूछें जनाब?
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें: सेक्स करने से महिलाओं को मिलते हैं ये 9 स्वास्थ्य लाभ
और पढ़ें: सेक्स के बारे में सोचते रहना नहीं है कोई बीमारी, ऐसे कंट्रोल में रख सकते हैं अपनी फीलिंग्स
और पढ़ें: सेक्स स्टैमिना बढ़ाने के इन उपायों को आजमाएं और सेक्स-लाइव को रिजूवनेट करें
और पढ़ेंः स्टैंडिंग सेक्स एंजॉय करना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको लगता है या आप केवल अपनी संतुष्टि के लिए यह जानना चाहते हैं कि संभोग के दौरान कॉन्डोम फट तो नहीं गया था। तो ऐसे में लिंग को कॉन्डोम से बाहर निकालें और उसमें पानी भर कर देखें कि कहीं उसमें से पानी लीक तो नहीं हो रहा है। यदि कॉन्डोम से पानी बाहर नहीं आता है तो कॉन्डोम नहीं फटा है।
संभोग के बाद कॉन्डोम को मोड़कर या उसे बांध कर किसी टिशू में लपेट दें। इसके बाद उसे कूड़े में फेंक दें। कॉन्डोम को फ्लश न करें, क्योंकि इससे नाली के भरने का खतरा रहता है।
और पढ़ें: STD: सुरक्षित संभोग करने की डाले आदत, नहीं तो हो सकता है इस बीमारी का खतरा
अगर सेक्स के बीच में आपका कॉन्डोम फट जाता है, तो तुरंत लिंग को बाहर निकाल लें। कॉन्डोम को हटा कर नया कॉन्डोम पहन लें। इसके अलावा यदि आपको सेक्स के बाद कॉन्डोम के फटने की जानकारी प्राप्त होती है, तो ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि गर्भनिरोधक दवाओं की मदद से आप अनचाही प्रेग्नेंसी को रोक सकते हैं। इस स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लिए बिना कुछ न करें।
प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए आपातकालीन गर्भनिरोधक दवाओं या कॉपर इंट्राटेराइन डिवाइस को आप सेक्स करने के पांच दिन बाद तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा असुरक्षित संभोग के बाद आपको व आपके पार्टनर को सेक्शुअल ट्रांसमिटेड डिजीज के लिए टेस्ट करवाने की भी जरूरत पड़ सकती है।
और पढ़ें: सेक्स के दौरान पूप: जानिए क्यों होता है ऐसा और इससे कैसे बचें
कॉन्डोम का उपयोग करने के कुछ संभावित नुकसान भी हैं, जिनमें शामिल हैंः
और पढ़ें: स्टेप-बाय-स्टेप जानिए महिला कॉन्डोम (Female Condom) का इस्तेमाल कैसे करें
कॉन्डोम अनचाही गर्भवस्था को रोकने के सबसे प्रभावशाली उपाय होते हैं। इसके साथ ही उन्हें यौन संचारित बीमारियों से बचाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कॉन्डोम के साथ कई प्रकार के बर्थ कंट्रोल विकल्पों जैसे हॉर्मोनल बर्थ कंट्रोल या स्पर्मीसाइड के साथ गर्भावस्था और यौन संचारित संक्रमण से दो गुनी सुरक्षा मिलती है।
इस बात की संतुष्टि होना कि आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं, संभोग को और भी आनंदमय बनाती है। जब आपको पता होता है कि आप या आपके पार्टनर को गर्भधारण या यौन संचारित संक्रमण नहीं हो सकता है, तो आप दोनों ही सेक्स एन्जॉयमेंट के साथ करते हैं और रिलैक्स महसूस कर पाते हैं।
अगर कॉन्डोम का इस्तेमाल करने के दौरान या बाद में लिंग में किसी तरह की जलन या खुजली महसूस हो, तो सेक्स तुरंत रोक दें। पीनस से कॉन्डोम बाहर निकालें और साफ पानी से पीनस को साफ करें। अगर इसके बाद भी समस्या बनी रहती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।