और पढ़ेंः वर्जिन सेक्स या वर्जिनिटी खोना क्या है? समझें इससे जुड़ी बातें
फोरप्ले से करें शुरूआत
फोरप्ले के बारे में आपने भी कहीं न कहीं से सुना या पढ़ा तो होगा ही। लेकिन, असल में फोरप्ले होता क्या है, इस बारे में आपको जानकारी होना बेहद जरूरी हो सकता है।
फोरप्ले क्या होता है?
फोरप्ले इंटिमेसी का ही एक चरण होता है। फोरप्ले की प्रक्रिया को सेक्स नहीं कहा जा सकता है, लेकिन फोरप्ले आप दोनों को ही सेक्स के लिए काफी उत्तेजित कर सकता है। साथी की उत्तेजन को देखकर एक-दूसरे के साथ कैसे करें सेक्स की पहल की प्रक्रिया भी काफी मजबूत हो सकती है। फोरप्ले को ओरल सेक्स भी कह सकते हैं। फोरप्ले शुरू करने के लिए आप साथी के नाजुक अंगों को स्पर्श करने के साथ ही किस करना और कडलिंग भी कर सकते हैं। फोरप्ले की प्रक्रिया आपके पहली बार कैसे करें सेक्स की पहल के कदम को लंबा भी बना सकती है। यानी आपके साथी के साथ आपके पहले सेक्स अनुभव का समय लंबा हो सकता है। इस दौरान, आप एक-दूसरे से खुलकर उनके मन की भावना के बारे में भी बात कर सकते हैं, जैसे- आपके स्पर्श से उन्हें कैसा महसूस होता है, या किस अंग को स्पर्श करने पर वो सबसे अधिक उत्तेजित होते हैं आदि।
जितना हो सके व्यक्तिगत रखें
पहली बार कैसे करें सेक्स की पहल का अनुभव जितना हो सके उसे उतना ही व्यक्तिगत रखना चाहिए। ध्यान रखें कि आपके साथी के साथ आपके बिताए गए सभी पल सिर्फ आप दोनों के बीच ही पूरी तरह से व्यक्तिगत होने चाहिए। क्योंकि यह आपके दोनों के निजी पलों में से एक होते हैं। अपने कैसे करें सेक्स की पहल की प्रक्रिया को व्यक्ति रखने से आपके प्रति आपके साथी का विश्वास, प्यार और सम्मान भी बढ़ सकता है। जो आपके रिश्ते को भविष्य में और भी अधिक संतुष्टि वाला और मजबूत बनाने में आपकी मदद कर सकता है।
और पढ़ेंः शावर सेक्स टिप्स : ऐसे करें तैयारी, ताकि भारी न पड़े रोमांस
आपने विचारों को साथी से स्पष्ट करें
पहली बार कैसे करें सेक्स की पहल को लेकर आपके मन में किस तरह के विचार हैं, इस बारे में सेक्स करने से पहले ही अपने साथी को स्पष्ट कर दें। यानी, आप आपने साथी के साथ किस उद्देश्य से शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं, इस बारे में उन्हें पहले ही स्पष्ट कर दें। जैसे, कुछ लोग शारीरिक संबंध सिर्फ शारीरिक तौर पर ही बनाना चाहते हैं, तो वहीं कुछ लोग शारीरिक संबंध के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी अपने साथी के साथ जुड़ने की इच्छा रख सकते हैं। इस बारे में आपका क्या उद्देश्य है इसे अपने साथी के साथ जरूर स्पष्ट करें। ताकि, भविष्य में आप दोनों की ही भावनाएं को किसी तरह की चोट न महसूस हो।