भारत में हस्तमैथुन यानि मास्टरबेशन को लेकर बहुत-सी मनगढ़ंत धारणाएं प्रचलित हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा प्रचलित यह है कि पुरुष के हस्तमैथुन से स्पर्म काउंट घटता है। समाज में फैली यह धारणा पूरी तरह से निराधार और गलत है। फिर क्यों लोगों के बीच ये सवाल इतनी गरमा गर्मी बढ़ाए हुए है? आइए, आज आपको हम पुरुष हस्तमैथुन और स्पर्म काउंट के बीच की गणित समझाते हैं। इसके साथ ही आर्टिकल में पुरुष हस्तमैथुन के फायदे के बारे में भी बताया जा रहा है।